27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महंगाई की मार से परेशान! केरल के व्यक्ति ने 4.5 लाख रुपये में तैयार कर दी Electric Car, Pink कलर में लग रही बेहद खूबसूरत

हालांकि यह एक बहुत छोटी कार है जिसमें दो लोग ही बैठ सकते हैं। इसमें पीछे की तरफ सीट है लेकिन, यह बच्चों के लिए ही काफी है। एंटनी के मुताबिक उन्होंने इसकी बॉडी को एक गैराज में तैयार किया। लेकिन कार का इलेक्ट्रिकल पार्ट उन्होंने ही तैयार किया है।

2 min read
Google source verification
mini_ev-car.jpg

Mini Electric Car

Mini Electric Car : देश में इलेक्ट्रिक वाहन तेजी से लोगों के बीच अपनी जगह बना रहे हैं, और इस दिशा में टाटा और एमजी जैसी कार निर्माता कंपनियां पहले ही अपने वाहनोंं को लॉन्च कर चुकी हैं, और ईवी को बनाने का जिम्मा ना सिर्फ कंपनियां बल्कि आम आदमी भी उठा रहे हैं। हम आप तक पहले कई बार इस तरह की खबरें पहुंचाते रहते हैं, और एक बार फिर ऐसा ही एक वीडियो जमकर देखा जा रहा है। जिसमें केरल के एक 67 वर्षीय व्यक्ति ने अपने दैनिक आवागमन के लिए एक इलेक्ट्रिक कार का निर्माण किया।



पेट्रोल के बढ़ते दाम से परेशान था एंटनी


इस वीडियो को ग्राम वरथा नामक एक यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया है। वीडियो केरल के कोल्लम जिले के 67 वर्षीय एंटनी जॉन का है, जिन्होंने अपने लिए एक इलेक्ट्रिक कार बनाई थी। पेशे से एंटनी जॉन एक करियर सलाहकार हैं और उनके घर से लगभग 30 किमी दूर एक कार्यालय है। पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दाम से परेशान होकर जॉन अपने कार्यालय आने-जाने के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर का इस्तेमाल कर रहा था। लेकिन जैसे-जैसे एंटनी बूढ़ा हो रहा था, वह एक ऐसा वाहन चाहता था जो उसे एक आरामदायक सवारी प्रदान करे और उसे बारिश और गर्मी से भी दूर रखे।


कैसे बनाई कार की बॉडी

एंटनी जॉन साल 2018 में एक इलेक्ट्रिक वाहन चाहता था, जो उसके बजट में भी फिट हो जाए। चूंकि बाजार में ईवी की कीमत 10 लाख से ज्यादा ही है, तो इनके लिए बाजार में कोई विकल्प उपलब्ध नहीं था।' खैर, उन्होंने इलेक्ट्रिक कार की बैटरी और डिजाइन पर रिसर्च शुरू की। कार की बॉडी बनाने के लिए उन्होंने एक गैरेज से संपर्क किया जिसे बसों के लिए बॉडी बनाने का अनुभव है। एंटनी ने उन्हें एक कार का डिज़ाइन दिया जो उन्होंने ऑनलाइन पाया और गैरेज ने उसी के अनुसार कार की बॉडी को तैयार कर दिया।

हालांकि यह एक बहुत छोटी कार है जिसमें दो लोग ही बैठ सकते हैं। इसमें पीछे की तरफ सीट है लेकिन, यह बच्चों के लिए ही काफी है। एंटनी के मुताबिक उन्होंने इसकी बॉडी को एक गैराज में तैयार किया। लेकिन कार का इलेक्ट्रिकल पार्ट उन्होंने ही तैयार किया है। उन्होंने दिल्ली के एक विक्रेता से बैटरी और मोटर मंगवाई। वहीं 2018 में कार पर काम करना शुरू किया। चूंकि एंटनी के पास ईवी बनाने का अनुभव नहीं है, इसलिए गलतियां की गईं और उसे इस परियोजना को पूरा करने में अधिक समय लगा।


महज इतनी है कीमत


बताते चलें, कि यह एक ईवी है जिसकी पावर रेटिंग वास्तव में कम है। इसके साथ ही इसकी अधिकतम स्पीड 25 किमी प्रति घंटे से भी कम है। यहां ध्यान देने देने वाली बात यह है, कि ऐसे इलेक्ट्रिक वाहनों के भारत में रजिस्ट्रेशन प्लेट नहीं होते हैं। एंटनी ने उल्लेख किया कि उन्होंने इस प्रोजेक्ट पर लगभग 4.5 लाख खर्च किए और एक अन्य इलेक्ट्रिक वाहन पर भी काम कर रहे हैं।


ये भी पढ़ें : चालान ही नहीं सस्पेंड होगा Driving Licence भी! टू-व्हीलर चलाते समय की ये गलती तो होगा भारी नुकसान