22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

5 मिनट से भी कम समय में चार्ज होने पर Kia EV6 Electric Car देगी 100km तक की रेंज, हैदराबाद में टेस्टिंग पर दिखी पहली झलक

ग्लोबली इस कार को दो बैटरी ऑप्शन- 58 kWh और 77.4 kWh के साथ पेश किया जाता है, लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं है कि भारतीय बाजार में EV6 का कौन-सा मॉडल उपलब्ध होगा। लेकिन इतना जरूर कहा जा सकता है, कि इसका बड़ा बैटरी पैक करीब 500km तक की रेंज देने में सक्षम होगा।

2 min read
Google source verification
kia_ev6-amp.jpg

Kia EV6

KIa EV Spied in Hyderabad : इलेक्ट्रिक वाहनों की दौड़ में जल्द किआ की नई कार दस्तक देने जा रही है। कंपनी भारतीय बाजार में ऑल-इलेक्ट्रिक EV6 पेश करने की तैयारी कर रही है। जिसे आधिकारिक लॉन्च से पहले हैदाराबाद में देखा गया है। यहां ध्यान देने वाली बात यह है, कि Kia EV6 का यह रेंज-टॉपिंग GT वर्जन था, जिसे बिना किसी कवर के देखा गया। वहीं इस इलेक्ट्रिक कार की टेस्टिंग के दौरान नजर आई तस्वीर इसकी भारत में लॉन्च की पुष्टि करती है।


लग्जरी कारों को मिलेगी कड़ी टक्कर


बता दें, ऑल-इलेक्ट्रिक किआ EV6 ने अप्रैल 2021 में अपना विश्व प्रीमियर किया। हालांकि वैश्विक स्तर पर यह कई पावरट्रेन विकल्पों के साथ उपलब्ध है, और इसकी खास बात यह है,कि इसका रेंज-टॉपिंग मॉडल पोर्श टेक्कन 4S से भी अधिक पॉवरफुल है। किआ EV6 को भारत में सीबीयू (पूरी तरह से निर्मित इकाई) के रूप में लॉन्च किया जाएगा और इसलिए यह पूरी तरह से विदेशों में बेचे जाने वाले मॉडल के समान होगी। भारत में लॉन्च होने पर यह कार मिनी कूपर एसई, वोल्वो एक्ससी 40 रिचार्ज आदि की टक्कर देगी।


दो बैटरी पैक के साथ होगी लॉन्च

फिलहाल,हैदराबाद में देखा गया EV6 एक GT वर्जन है, और इसमें किआ की नई 'ऑपोजिट्स युनाइटेड' डिजाइन फिलॉसफी का प्रयोग किया गया है, जो दिखने में आकर्षक है। स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो ग्लोबली इस कार को दो बैटरी ऑप्शन- 58 kWh और 77.4 kWh के साथ पेश किया जाता है, लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं है कि भारतीय बाजार में ईवी6 का कौन सा मॉडल उपलब्ध होगा। किआ EV6 कंपनी की प्रमुख इलेक्ट्रिक कार है, और वैश्विक वेबसाइट के अनुसार कार को 500 किमी तक की WLTP रेंज मिलती है। वहीं किआ का दावा है कि EV6 को सिर्फ 4.5 मिनट में 100 किमी चलाने के लिए चार्ज किया जा सकता है।


ये भी पढ़ें : 2022 Kia Seltos और Sonet भारत में लॉन्च, 7.15 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर मिले ये खास फीचर्स