20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लोहिया का ये खास इलेक्ट्रिक 3 व्हीलर फुल चार्ज में चलेगा 100 km, लिमिटेड एडिशन हुआ लॉन्च

Lohia: कमर्शियल यूज़ के लिए लोहिया ने भारत में नारायण (Narain) इलेक्ट्रिक 3 व्हीलर का लिमिटेड एडिशन लॉन्च कर दिया है। यह अपने आप में काफी खास मॉडल भी है जोकि बढ़िया रेंज के साथ कई खूबियों से लैस है।

2 min read
Google source verification
lohia.jpg

Lohia Narain electric 3 wheeler Limited Edition: देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड अब तेज होने लगी है। लगभग हर सेगमेंट में आपको नए-नए मॉडल देखने को आसानी से मिल रहे हैं। कमर्शियल यूज़ के लिए लोहिया ने भारत में नारायण (Narain) इलेक्ट्रिक 3 व्हीलर का लिमिटेड एडिशन लॉन्च कर दिया है। यह अपने आप में काफी खास मॉडल भी है जोकि बढ़िया रेंज के साथ कई खूबियों से लैस है।

कंपनी के मुताबिक यह सिंगल चार्ज में 100 किलोमीटर की रेंज दे सकता है। इसकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटे की है। इस नये थ्री-व्हीलर को लास्ट-माइल कनेक्टिविटी और शॉर्ट डिस्टेंस वीइकल के रूप में पेश किया गया है। नारायण इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर कंपनी के दोपहिया और तिपहिया बैटरी पावर्ड वीइकल्स के मौजूदा पोर्टफोलियो के अलावा एक नई एडीशन है।


खूबियां:

बात करें नए नारायण इलेक्ट्रिक 3 व्हीलर लिमिटेड एडिशन के फीचर्स की तो इसमें ड्राइवर और 4 यात्रियों के बैठने और उनके भार सहने की क्षमता है यह सुरक्षित होने के साथ आरामदायक भी है। इसमें 3.75-12 इंच के 4PR अलॉय व्हील्स लगे हैं। इसके अलावा इसमें 1.2 किलोवॉट बीएलडीसी मोटर और इलेक्ट्रिक स्टार्ट भी दिया गया है। नारायण इलेक्ट्रिक 3 व्हीलर लिमिटेड एडिशन एक मेड इन इंडिया प्रोडक्ट है।

इस इलेक्ट्रिक 3 व्हीलर्स पर दो साल की वॉरंटी दी जा रही है। नारायण इलेक्ट्रिक 3 व्हीलर लिमिटेड एडिशन पूरे भारत में लोहिया ऑथराइज्ड डीलरशिप पर उपलब्ध है। इसका प्रोडक्शन उत्तराखंड में कंपनी की काशीपुर फैसिलिटी में हुआ है।



बढ़ रही मांग :

लोहिया ऑटो के बारे में बात करें तो कंपनी तेजी से काम कर रही है। हर साल 100,000 यूनिट की उत्पादन क्षमता के साथ घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मार्केट बाजारों की बढ़ती मांगों को पूरा करने के लिए लगातार इनोवेटिव और बेहतरीन इलेक्ट्रिक वाहन उपलब्ध कराने की दिशा में काफी तेजी से काम कर रही है।

लोहिया ऑटो के सीईओ आयुष लोहिया का कहना है कि हमारा मिशन देश के हर कोने में इलेक्ट्रिक वीइकल रिवॉल्यूशन लाना है। नारायण इलेक्ट्रिक 3 व्हीलर लिमिटेड एडिशन के साथ हमारा एक लक्ष्य पूरा हुआ है, जिसमें कम दूरी के लिए सुरक्षित, विश्वसनीय और सस्टेनेबल ट्रांसपोर्ट सॉल्यूशन देना है।

यह भी पढ़ें: ये हैं देश की सबसे हल्की बाइक्स