27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Auto Expo 2023: 550km की रेंज के साथ मारुति सुजुकी ने पेश की कांसेप्ट इलेक्ट्रिक SUV eVX, जानिये कब होगी लॉन्च

Maruti Suzuki ने अपनी नई कांसेप्ट इलेक्ट्रिक SUV eVX को पेश किया है। यह मॉडल पूरी तरह से EV Platform पर बेस्ड है। इसकें 60kWh बैटरी पैक दिया है जोकि फुल चार्ज में 550 किलोमीटर की ड्राइववंग रेंज ऑफर करती है। कंपनी का दावा है की eVX में लगी बैटरी पूरी तरह से सेफ रहेगी।

2 min read
Google source verification
marurti_evx.jpg

Auto Expo 2023: हमेशा की तरह इस बार की ऑटो एक्सपो (2023) की शुरुआत मारुति सुजुकी के लॉन्च से हुई है। कंपनी ने अपनी नई कांसेप्ट इलेक्ट्रिक SUV eVX को पेश किया है। यह मॉडल पूरी तरह से EV Platform पर बेस्ड है। इसकें 60kWh बैटरी पैक दिया है जोकि फुल चार्ज में 550 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज ऑफर करती है। कंपनी का दावा है की eVX में लगी बैटरी पूरी तरह से सेफ रहेगी। इस नए मॉडल का डिजाइन पूरी तरह से एयरोडायनामिक है और यह दिखने में बेहद स्टाइलिश है। कम्पनी का दावा है कि इसमें सबसे बेहतरीन कम्फर्ट मिलेगा। साथ ही इसमें कई कनेक्टेड फीचर्स को भी शामिल किया गया है।

स्पोर्टी डिजाइन

डायमेंशन की बात करें मारुति सुजुकी SUV eVX की लम्बाई 4,300mm, चौड़ाई 1,800mm और उंचाई 1,600mm है। इस नए मॉडल का डिजाइन बेहद स्पोर्टी और बोल्ड है जोकि काफी आकर्षित करता है। इस नए मॉडल के जरिये कम्पनी की योजना EV सेगमेंट में पूरी तरह से दबदबा बनाने की रहगी। यह एक कांसेप्ट मॉडल है जिसका प्रोडक्शन मॉडल जल्द ही हमें देखने को मिल सकता है। इस SUV के डिजाइन में भविष्य की EV साफ़ देखने को मिलती है।

2025 में होगी लांच

मारुति सुजुकी SUV eVX के ग्लोबल प्रीमियर पर कंपनी ने कहा कि वो इस मॉडल को 2025 में लॉन्च करने की योजना बना रही है, यानी आपको इस गाड़ी के लिए अभी 3 साल करना होगा इन्तजार। कंपनी ने यह भी बताया कि हम BEV और उनकी बैटरियों के उत्पाद पर 100 मिलियन रुपये का निवेश करेंगे। हमारा लक्ष्य CO2 उत्सर्जन को कम करना होगा।