
Maruti Dzire with EV Kit
पेट्रोल की कीमतों के बाद अब सीएनजी की कीमतों में हुई बढ़ोत्तरी ने लोगों को परेशानी में डाल दिया है, पहले पेट्रोल को स्विच कर जहां जनता CNG विकल्प चुन रही थी, वहीं सीएनजी की बढ़ती कीमत ने सोचने पर मजबूर कर दिया है। जाहिर है हाइड्रोजन इंजन विकल्प अभी भारत में उपलब्ध नहीं है, तो विकल्प बचता है इलेक्ट्रिक वाहनों का। जहां पहले ईवी को अपनाना यानी 10 से 15 लाख रुपये का खर्चा करना होता था। वहीं अब कुछ कंपनियां ईवी किट की पेशकश कर रही हैं, जिसके चलते आप अपने पुरानी कार को भी इलेक्ट्रिक में कन्वर्ट कर सकते हैं।
Electric Conversion Kit
इसके लिए आपको मोटी रकम भी चुकाने की जरूरत नहीं है। पुणे स्थित नॉर्थवे मोटरस्पोर्ट्स स्टैंडर्ड पेट्रोल और डीजल से चलने वाले वाहनों को ईवी में कंवर्ट करने के लिए चर्चा में है। कंपनी ने हाल ही में आधिकारिक तौर पर एक EV Conversion kit लॉन्च की है, जो पेट्रोल या डीजल वाहन को इलेक्ट्रिक कार में बदल देगी। यह Conversion kit कानूनी है, और जिस कार में इसका प्रयोग किया जाएगा उस कार की आरसी को आरटीओ से समर्थन भी मिलेगा।
Maruti Dzire को मिली पहली इलेक्ट्रिक किट
इस कंपनी द्वारा तैयार की गई पहली किट सेडान गाड़ी के लिए है, और इसे भारतीय बाजार में उपलब्ध अधिकांश सेडान कारों में लगाया जा सकता है। नॉर्थवे के संस्थापक हेमंक दाभाडे ने एक बातचीत के दौरान बाताया कि यह एक प्लग एंड प्ले किट है और इसे कार के पेट्रोल या डीजल इंजन को हटाकर स्थापित किया जा सकता है। जिसे Maruti Suzuki Dzire पर इस्तेमाल किया जा चुका है।
सिंगल चार्ज में 250km की रेंज
बताते चलें, कि नॉर्थवे के पास मारुति सुजुकी डिजायर के लिए दो किट उपलब्ध हैं, जिसमें पहला Drive EZ है और इसे एक बार फुल चार्ज करने पर 120 किमी की रेंज मिलती है। इस किट को नियमित सॉकेट से चार्ज होने में पांच से छह घंटे का समय लगता है। वहीं दूसरी किट एक Travel EZ किट है, जो एक ही ड्राइवट्रेन का उपयोग करती है, लेकिन इसमें बड़ा बैटरी पैक दिया गया है, जिसके चलते यह फुल चार्ज होने पर 250 किमी तक चलने में सक्षम है, और इसे पूरी तरह चार्ज होने में 8-10 घंटे का समय लगता है।
500km वाली Conversion Ev Kit पर अपडेट
बता दें, कि इस कंपनी के पास एक Conversion Ev Kit की कॉम्पैक्ट रेंज भी है, जिसका उपयोग हैचबैक को इलेक्ट्रिक वाहनों में किया जा सकता है। यह किट वर्तमान में पोलो, बीट और स्विफ्ट के साथ उपयोग की जा सकती है, और इसे 5 से 6 घंटे में चार्ज किया जा सकता है, वहीं कंंपनी के पास एक एक्सपेडिशन किट भी है जिसका इस्तेमाल अर्टिगा जैसे सात-सीटर वाहनों को बदलने के लिए किया जाएगा। यह गाड़ी एक बार फुल चार्ज होने पर करीब 500 किलोमीटर की दूरी तय कर सकेगी। हालांकि इसे अभी भारतीय बाजार में आने में समय लगेगा।
ऑनलाइन कर सकते हैं बुक
आप नॉर्थवे की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से किट ऑनलाइन बुक कर सकते हैं। किट बुक करने के लिए, आपको 25,000 रुपये का भुगतान करना होगा, जबकि किट की कुल लागत 5 से 6 लाख रुपये और जीएसटी लागू होने के बीच होगी। बता दें, किट की डिलीवरी में लगभग छह महीने लगते हैं और सीमित संख्या में 500 किट उपलब्ध हैं, जिन्हें पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर बेचा जाएगा।
नोट : Electric Conversion Kit की पूरी जानकारी के लिए आप Northway Motorsport कंपनी के वेबसाइट पर जाकर जानकारी हासिल कर सकते हैं।
Updated on:
28 Mar 2022 09:41 am
Published on:
28 Mar 2022 09:29 am
बड़ी खबरें
View Allइलेक्ट्रिक व्हीकल्स
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
