13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत की पहली गियर वाली इलेक्ट्रिक बाइक हुई लॉन्च! फुल चार्ज में चलेगी 150km, जानिये कीमत

Matter AERA: ईवी स्टार्टअप कंपनी मैटर ने भारत में अपनी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल Aera लॉन्च कर दी है जोकि चार ट्रिम्स ऑप्शन है। जानते हैं कीमत और फीचर्स। फुल चार्ज में यह बाइक 150 किलोमीटर की दूरी तय करती है। आइये जानते है इसकी कीमत और फीचर ...

2 min read
Google source verification
matter.jpg

Matter AERA Electric Bike


मुख्य फीचर्स


Matter AERA Electric Bike:
इससे पहले तक हमने बिना गियर वाली इलेक्ट्रिक बाइक्स को देखा था लेकिन अब बाजार में आ गई है गियर वाली पहली इलेक्ट्रिक बाइक। हाल ही में हुए ऑटो एक्सपो 2023 में भारतीय स्टार्टअप Matter ने अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक को दिखाया था, यह बाइक काफी तेजी से लोकप्रिय हुई क्योंकि यह देश की पहली गियर वाली इलेक्ट्रिक बाइक के रूप में आई थी। ऑटो एक्सपो में सिर्फ बाइक को पेश किया तह लेकिन इसकी कीमत और अन्य फीचर्स के बारे में कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी थी, लेकिन अब इसकी कीमत से लेकर सभी फीचर्स की सभी जानकारियों से पर्दा उठ गया है। इस इलेक्ट्रिक बाइक का नाम AERA है, और यह चार वेरिएंटमें आई है जिसमें - AERA 4000, AERA 5000, AERA 5000+, AERA 6000+ शामिल है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 1,43,999 रुपये से लेकर 1,53,999 रुपये तक जाती है।



प्री-रजिस्ट्रेशन:

इलेक्ट्रिक बाइक बाइक के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन शुरू हो गये हैं लेकिन सिर्फ AERA 5000 और AERA 5000+ वेरिएंट के लिए ओपन हुए हैं। इच्छुक ग्राहक इसके लिए कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से प्री-रजिस्टर कर सकते हैं। इस बाइक पर ग्राहकों को 3 साल या अनलिमिटेड किलोमीटर की वारंटी और 3 साल की रोडसाइड असिस्टेंस और AMC/Labour कवरेज मिल रही है। यानी आप इस बाइक को 3 साल बिना किसी टेशन के चला सकते हैं।



फीचर्स:

इस बाइक में सेफ्टी के लिए सिंगल चैनल ABS और डुअल सेंसर के साथ Disc ब्रेक की सुविधा मिलती है। कनेक्टिविटी के लिए बाइक में 4G, WiFi और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 7 इंच का LCD टचस्क्रीन डिस्प्ले भी शामिल है। इस बाइक में आपको यह भी पता चलेगा कि कि कितनी बैटरी बची है । इस बाइक को आप अपने स्मार्टफोन के जरिये कनेक्ट कर सकते हैं।


बैटरी और रेंज:

Aera के दोनों वैरिएंट में लिक्विड-कूल्ड, 5kWh बैटरी पैक के साथ 10.5kW का पीक पावर आउटपुट है। इस बाइक का सीधा मुकाबला Revolt RV400 और Torq Kratos जैसी बाइक्स से होगा। अब देखना होगा भारत में इस बाइक को कितना पसंद किया जाता है।