30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत की पहली गियर वाली Electric Bike हुई पेश! फुल चार्ज में चलेगी 150km, जानिए कितनी है कीमत

Matter Energy ने भारत में अपनी पहली बाइक (मोटरबाइक) को लॉन्च किया है। खास बात यह है कि यह भारत की पहली Electric Bike है जोकि गियर्स के साथ है और इससे पहले किसी और ब्रांड की तरफ से इस तरह की कोई बाइक देखने को नहीं मिली।

2 min read
Google source verification
bikes_ev.jpg

देश में इलेक्ट्रिक बाइक्स के नए-नए मॉडल्स अब लॉन्च होने लगे हैं। इसे रेस में Matter Energy ने भारत में अपनी पहली बाइक (मोटरबाइक) को लॉन्च किया है। खास बात यह है कि यह भारत की पहली Electric Bike है जोकि गियर्स के साथ है और इससे पहले किसी और ब्रांड की तरफ से इस तरह की कोई बाइक देखने को नहीं मिली। कंपनी इस बाइक की बुकिंग और डिलीवरी अगले साल (2023) शुरू होगी। इस बाइक का डिजाइन बेहद स्पोर्टी है, पहली नज़र में देखने पर आपको बिलकुल भी नहीं लगेगा कि यह कोई इलेक्ट्रिक बाइक है।

रेंज और पावर

Matter Energy की Electric bike में लिक्विड-कूल्ड, मिड-माउंटेड मोटर दिया गया है। इसे लिक्विड-कूल्ड 5kWh बैटरी से लैस है और क्लच के साथ 4-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है। यह बाइक 14hp की पावर और 520Nm का टॉर्क जनरेट करता है। फुल चार्ज करने पर यह बाइक 150 किलोमीटर तक की रेंज देगी, जोकि कंपनी ने दावा किया है।

सेफ्टी फीचर्स

सेफ्टी के लिए इस बाइक में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) Disc ब्रेक, वाइड टायर्स ऐसे फीचर्स मिलते हैं। इसमें फुल-LED लाइटिंग, की-लेस ऑपरेशन, लिक्विड-कूल्ड बैटरी, USB पोर्ट, फॉक्स टैंक के नीचे 5.0-लीटर स्टोरेज और स्प्लिट-स्टाइल सीट्स जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। इसके अलावा 7.0 इंच का टचस्क्रीन LCD इंस्ट्रूमेंट भी मिलता है जोकि कई फीचर्स से लैस है। बाइक के आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ डुअल गैस-चार्ज शॉक एब्जॉर्बर मौजूद हैं।

यह भी पढ़ें: 23km की माइलेज के साथ नई Toyota Innova Zenix से उठा पर्दा, डिजाइन देखकर फॉर्च्यूनर जायेंगे भूल

कीमत और डिलीवरी

माना जा रहा है कि Matter Energy Electric Bike की कीमत करीब 1.75 लाख रुपये तक जा सकती है। लेकिन की तरफ से अभी तक कोई बयान नहीं आया है। इस मॉडल डिलीवरी अप्रैल 2023 में शुरू होगी। यह बाइक तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध होगी।