scriptMatter Energy launches India’s First Geared Electric bike run 150km in single charge | भारत की पहली गियर वाली Electric Bike हुई पेश! फुल चार्ज में चलेगी 150km, जानिए कितनी है कीमत | Patrika News

भारत की पहली गियर वाली Electric Bike हुई पेश! फुल चार्ज में चलेगी 150km, जानिए कितनी है कीमत

Published: Nov 22, 2022 10:42:35 am

Submitted by:

Bani Kalra

Matter Energy ने भारत में अपनी पहली बाइक (मोटरबाइक) को लॉन्च किया है। खास बात यह है कि यह भारत की पहली Electric Bike है जोकि गियर्स के साथ है और इससे पहले किसी और ब्रांड की तरफ से इस तरह की कोई बाइक देखने को नहीं मिली।

bikes_ev.jpg

देश में इलेक्ट्रिक बाइक्स के नए-नए मॉडल्स अब लॉन्च होने लगे हैं। इसे रेस में Matter Energy ने भारत में अपनी पहली बाइक (मोटरबाइक) को लॉन्च किया है। खास बात यह है कि यह भारत की पहली Electric Bike है जोकि गियर्स के साथ है और इससे पहले किसी और ब्रांड की तरफ से इस तरह की कोई बाइक देखने को नहीं मिली। कंपनी इस बाइक की बुकिंग और डिलीवरी अगले साल (2023) शुरू होगी। इस बाइक का डिजाइन बेहद स्पोर्टी है, पहली नज़र में देखने पर आपको बिलकुल भी नहीं लगेगा कि यह कोई इलेक्ट्रिक बाइक है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.