
MG Comet EV
MG Comet: टाटा टियागो EV के आने से अब भारत में किफायती इलेक्ट्रिक कारों के सेग्मेंट में प्रतिस्पर्धा बढ़ना शुरू हो गया है और इसमें सीधा फायदा ग्राहकों का ही होने वाला है। सस्ती छोटी इलेक्ट्रिक कारों के आने से EV बाजार भी बड़ा होगा। किफायती इलेक्ट्रिक कारों की रेस में अब MG motor india ने भी अपनी आगामी छोटी इलेक्ट्रिक कार के नाम की घोषणा कर दी है । इसे MG Comet नाम दिया गया है। यह नाम प्रतिष्ठित 1934 के ब्रिटिश हवाई जहाज से प्रेरणा लेता है जिसने इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया मैकरॉबर्टसन एयर रेस में भाग लिया था। एमजी कॉमेट ग्लोबल मार्केट में बिकने वाली वूलिंग एयर ईवी (Wuling Air EV) पर आधारित होगी। नई Comet का सीधा मुकाबला टाटा टियोगा ईवी से ही होगा जिसकी कीमत 8.69 लाख रुपये से शुरू होती है। ऐसा भी माना जा रहा है कि यह टियोगा ईवी पर भारी पर पड़ सकती है। MG की इलेक्ट्रिक कार को इसी साल भारत में लॉन्च किया जाना है।
कितनी होगी कीमत:
भारत में मौजूदा Tata Tiago EV और Citroen eC3 की तुलना में MG Comet साइज़ में छोटी होगी। एमजी कॉमेट की लंबाई लगभग 2,900 मिमी होगी। इसमें 3 दरवाजे दिए जाएंगे, जिसमें दो साइड और एक पीछे की तरफ होगा। यह 4 सीटर कार होगी। उम्मीद जताई जा रही है कि भारत में इस कार 10 लाख रुपये से कम में लॉन्च किया जा सकता है।
बैटरी और फीचर्स:
फिलहाल बैटरी पैक और इलेक्ट्रिक मोटर के बारे में जानकारी सामने नहीं आई है। उम्मीद है कि बैटरी पैक की क्षमता 20 kWh से थोड़ी ज्यादा होगी। यह सिंगल चार्ज पर लगभग 300 किलोमीटर की रेंज मिल सकती है। पावर आउटपुट लगभग 40 bhp होने की उम्मीद है। बताया जा रहा है कि इस नई कार का डिजाइन और फीचर्स काफी अच्छे हो सकते हैं । इतना ही नहीं कार का केबिन इसकी सबसे बड़ी खासियत होगा। इसमें डुअल स्क्रीन होंगी, जो एक बड़े टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को जोड़कर बनी होगी। इसमें कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी मिल सकती है।
यह भी पढ़ें : 27km की माइलेज के साथ नई Honda City हुई लॉन्च
Published on:
03 Mar 2023 11:12 am
बड़ी खबरें
View Allइलेक्ट्रिक व्हीकल्स
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
