
Wuling Air EV
MG मोटर इंडिया जल्द ही यहां के बाजार में अपनी नई इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, जो कि साइज़ में काफी छोटी है। हाल ही में इस कार को भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये छोटी कार Wuling Air पर बेस्ड होगी, जिसे चीन और इंडोनेशियाई बाजार में पेश किया गया था। ये एक माइक्रो-हैचबैक कार होगी, जो कि टू-सीटर और फोर-सीटर दोनों कॉन्फ़िगरेशन में आती है।
साइज की बात करें तो ये कार Maruti Alto से तकरीबन 400mm छोटी होगी। रिपोर्ट्स के अनुसार इस कार की लंबाई 2,974mm, चौड़ाई 1,505mm और ऊंचाई 1,631mm है। इस कार में 2,010mm का व्हीलबेस मिलता है जो कि केबिन के भीतर बेहतर स्पेस प्रदान करने में मदद करता है। कंपनी ने इस कार में तीन दरवाजे दिए हैं, और ऐसा माना जा रहा है कि भारतीय बाजार में पेश किए जाने वाला ग्लोबल इलेक्ट्रिक कार जैसा ही होगा।
MG संभावित रूप से भारतीय बाजार में केवल चार-सीटर संस्करण पेश करेगी, ताकि इसे बतौर फैमिली कार लॉन्च किया जा सके। जो टेस्टिंग मॉडल देखा गया है वो एक फोर-सीटर मॉडल ही लग रहा है, क्योंकि केबिन का दरवाजा काफी लंबा है। यहाँ ध्यान देने योग्य एक दिलचस्प बात यह है कि स्पेयर व्हील को टेलगेट पर लगाया गया है। जो कि इसे एक माइक्रो एसयूवी का अहसास कराता है। ये भी हो सकता है कि MG भारतीय खरीदारों को आकर्षित करने के लिए डिजाइन में उचित बदलाव करे।
कैसा होगा इंटीरियर:
जैसा कि इन तस्वीरों में देखा जा सकता है, भारत में आने वाली छोटी MG EV के इंटीरियर में डुअल-टोन सेट-अप दिखाई देता है, जिसमें हल्के रंगों का इस्तेमाल पूरे केबिन में किया जाता है। इंटीरियर का मुख्य आकर्षण ट्वीन 10.25-इंच की स्क्रीन है, जो कार से संबंधित तमाम जानकारियां देता है। इसके अलावा होरिजोंटल एसी वेंट स्क्रीन के ठीक नीचे रखे गए हैं, जिसमें एचवीएसी कंट्रोल के लिए तीन गोल नॉब हैं।
स्टीयरिंग व्हील टू-स्पोक यूनिट है जिसमें एक गोल बॉस दिया गया है और प्रत्येक तरफ दो अलग-अलग कंट्रोल सेट्स दिए गए हैं। ऑडियो और नेविगेशन को कंट्रोल करने के साथ ही इंफोटेनमेंट के लिए वॉयस कमांड सिस्टम भी मिलता है। दरवाजे के पैड, डैशबोर्ड और सीटों को सफेद और भूरे रंग का फीनिश दिया गया है। पीछे की सीटों को अधिक लेगरूम देने के लिए इसे पीछे की तरफ खींचा गया है, जिसके चलते आपको लगेज स्पेस नहीं मिलता है।
ड्राइविंग रेंज और परफॉर्मेंस:
इंडोनेशिया में बिक्री के लिए जाने वाला मॉडल दो रेंज विकल्पों के साथ आएगा और उम्मीद है कि भारतीय बाजार में भी इसे दो वेरिएंट्स में पेश किया जाएगा। Wuling Air EV का स्टैंडर्ड रेंज वर्जन 200km रेंज के साथ आएगा, जबकि एक्सटेंडेड रेंज मॉडल 300km की रेंज के साथ आता है। अंतरराष्ट्रीय बाजारों के लिए वूलिंग एयर ईवी सिंगल मोटर सेट-अप द्वारा संचालित है, जो दो पावर विकल्प पेश करता है - 30kW और 50kW; यह लिथियम-आयरन-फॉस्फेट बैटरी द्वारा संचालित है।
क्या होगी कीमत:
हालांकि अभी MG के इस इलेक्ट्रिक कार की टेस्टिंग चल रही है, तो उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इसे आगामी ऑटो एक्सपो के दौरान प्रदर्शित करे। इसके अलावा लॉन्च के पहले इस कार की कीमत के बारे में कुछ भी कहना मुश्किल है, लेकिन इसे 10 लाख रुपये की कीमत में पेश किया जा सकता है। इस कार में ऑटोकॉम्प द्वारा निर्मित एलएफपी बैटरी पैक का इस्तेमाल किया जाएगा, फिलहाल इसके बैटरी रेंज इत्यादि के बारे में अभी कोई जानकारी साझा नहीं मिल सकी है।
Published on:
17 Jul 2022 06:43 pm
बड़ी खबरें
View Allइलेक्ट्रिक व्हीकल्स
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
