
MG Motor to bring new electric car in India
भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की लोकप्रियता और डिमांड तेज़ी से बढ़ रही है। देश में पेट्रोल-डीज़ल की ऊंची कीमतों की वजह से पिछले साल इलेक्ट्रिक कार, इलेक्ट्रिक बाइक और इलेक्ट्रिक स्कूटर का देश में मार्केट तेज़ी से बढ़ा है। भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की इसी लोकप्रियता और सरकार के सपोर्ट और इलेक्ट्रिक वाहनों पर अच्छी सब्सिडी से देश-विदेश की कई कंपनियां अपने-अपने इलेक्ट्रिक वाहन भारत में लॉन्च कर रही हैं और नए इलेक्ट्रिक वाहनों की भी तैयारी कर रही है। कुछ हफ्तों पहले ही इंग्लैंड की ऑटोमोबाइल कंपनी एमजी मोटर (MG Motor) ने भी भारत में एक नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की घोषणा की थी। एक रिपोर्ट के अनुसार इसके लिए बहुत ज़्यादा इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा।
कब तक दे सकती है भारतीय मार्केट में दस्तक?
MG Motor की नई इलेक्ट्रिक कार की भारत में लॉन्चिंग के बारे में कंपनी ने किसी तरह का सस्पेंस नहीं रखा है। MG Motor India के प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव चाबा ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कंपनी अगले वित्तीय वर्ष के अंत तक यानि की 2023 के मार्च या अप्रैल में भारतीय मार्केट में अपनी नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की तैयारी में है।
यह भी पढ़ें - Tesla की गाड़ियों में मिली सेफ्टी फीचर्स में खराबी, कंपनी ने वापस मंगवाई करीब 5 लाख गाड़ियां
कितनी कीमत पड़ सकती है चुकानी?
राजीव चाबा ने MG Motor की नई इलेक्ट्रिक कार की भारत में कीमत के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उनकी नई इलेक्ट्रिक कार 10-15 लाख रुपये तक की रेंज में उपलब्ध होगी।
यह भी पढ़ें - इस कंपनी के कर्मचारियों को नए साल पर शानदार तोहफा! इलेक्ट्रिक कार खरीदने पर मिलेगा 3 लाख रुपये का इंसेंटिव
Tata Nexon EV को देगी टक्कर
राजीव ने आगे यह भी बताया कि कंपनी की नई इलेक्ट्रिक कार में एसयूवी/क्रॉसओवर बॉडी देखने को मिलेगी। साथ ही इसका लक्ष्य हाई वॉल्यूम सेल रहेगा, जिससे देश में लॉन्च होने के बाद यह नई इलेक्ट्रिक कार Tata Nexon EV को टक्कर देगी।
भारतीय ग्राहकों के लिए होगी अनुकूल
राजीव ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि कंपनी की नई इलेक्ट्रिक कार पूरी तरह से ग्लोबल प्लेटफार्म पर आधारित होगी। साथ ही इसे इस तरह से डिज़ाइन किया जाएगा कि यह पूरी तरह से भारतीय ग्राहकों के लिए अनुकूल होगी।
Published on:
03 Jan 2022 09:51 am
बड़ी खबरें
View Allइलेक्ट्रिक व्हीकल्स
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
