
MG 2 Door EV: एमजी मोटर अपनी नई छोटी इलेक्ट्रिक कार के नाम को हाल ही में ट्रेडमार्क किया है, उम्मीद जताई जा रही है कि एमजी मोटर भारत में AIR EV का नाम बदलकर कर लॉन्च करेगी। इस इलेक्ट्रिक कार की कुछ जानकारियां सामने आई हैं और जिनके बारे में हम आपको बता रहे हैं। यह 4 सीटर क्षमता और 2-डोर लेआउट के साथ आयेगी और इसका साइज़ भी काफी कॉम्पैक्ट होगा। बताया जा रहा है कि इसकी कीमत 10 लाख (एक्स-शोरूम) रुपये से शुरू हो सकती है। फुल चार्ज में यह 300 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है। यह सीधे तौर पर टाटा टियागो EV को काफी टक्कर देगी। हालाकि MG की तरफ से इसकी कीमत और रेंज को लेकर कोई बयान नहीं आया है।
फुल चार्ज में चलेगी 300 किलोमीटर
MG की नई 2 डोर इलेक्ट्रिक कार बेहद कॉम्पैक्ट साइज़ में आएगी। इसे डेली यूज़ के लिए ही डिजाइन किया गया है ताकि हैवी ट्रैफिक में भी आप आसानी से ड्राइव कर सकें। यह 50kW की बैटरी के साथ आएगी जो सिंगल चार्ज पर 300 किमी तक की रेंज दे सकती है। लेकिन एक अन्य रिपोर्ट में इस बात का भी दावा किया गया है कि इसमें 20kWh बैटरी भी मिल सकती है जोकि 150 किलोमीटर तक की रेंज देगी। भारतीय मौसम को ध्यान में रखते हुए एसी और बैटरी थर्मल मैनेजमेंट सिस्टम अधिक शक्तिशाली होंगे।
भविष्य की कार!
जिस तरह शहरों में ट्रैफिक लगातार बढ़ रहा है, सुबह ऑफिस जाते समय या फिर वापस आते समय आपको हैवी ट्रैफिक का सामना करना पड़ता है, ऐसे में कॉम्पैक्ट साइज़ वाली कारों को आप आसानी से निकाल सकते हैं, साथ ही अगर कार इलेक्ट्रिक हो तो फिर टेंशन की बात ही नहीं। हमारे हिसाब से MG की नई 2 डोर इलेक्ट्रिक कार भारत में बड़ी हिट हो सकती है। आप इसे आसानी से ड्राइव तो कर ही पायेंगे साथ ही बेहतर र्रेंज आपकी बड़ी बचत भी कर पाएंगी। हमारे हिसाब से यह एक प्रैक्टिकल कार के रूप में अपनी जगह बनाएगी, क्योंकि आने वाला समय कॉम्पैक्ट EVs का ही होगा।
Published on:
17 Feb 2023 04:47 pm
बड़ी खबरें
View Allइलेक्ट्रिक व्हीकल्स
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
