
MG ZS EV
Best Re-Sale Value Electric car in India: भारत में अब इलेक्ट्रिक वाहनों की की राह धीरे-धीरे आसान हो रही हैं। नए-नए मॉडल्स के आने से और वो भी किफायती दाम के साथ, ऐसे में ग्राहक इन्हें अपनाने से पीछे नहीं हट रहे हैं। खास बात यह है कि जैसे देश में पेट्रोल और डीजल से चलने वाली गाड़ियों की Re-sale वैल्यू होती है ठीक उसी तरह से इलेक्ट्रिक गाड़ियों की भी रीसेल वैल्यू काफी अच्छी बताई जा रही है। इस उभरते हुए बाज़ार में प्रमुख कंपनियों में टाटा मोटर्स और MG मोटर इंडिया शामिल हैं, दोनों ज़बरदस्त इलेक्ट्रिक SUV पेश कर रहे हैं।
Droom (ड्रूम) की स्टडी रिपोर्ट में रीसेल वैल्यू के मामले में MG ZS EV सबसे आगे है जबकि , नेक्सॉन EV और KONA को भी पीछे छोड़ दिया है, इतना ही नही इस गाड़ी की वैल्यू मौजूदा क्रेटा और सेल्टॉस को भी पीछे छोड़ा है।
अक्सर, ग्राहक वाहन खरीदने से पहले उसकी रीसेल क़ीमत में दिलचस्पी लेना ज़्यादा पसंद करते हैं। इसलिए, इस रिपोर्ट में हम Droom की रिपोर्ट के आधार पर ICE इंजन और EVs दोनों में भारत के कुछ सबसे पसंदीदा SUV की रीसेल क़ीमत की तुलना की डिटेल्स शेयर कर रहे हैं।
MG ZS EV भारत की काफी पॉपुलर इलेक्ट्रिक वाहन है, बेहतर रेंज के साथ आरामदायक ड्राइव का मज़ा इसमें मिलता है। फास्ट चार्जर की मदद से इसे 50 मिनट में 80% तक चार्ज किया जा सकता है, जबकि नेक्सॉन ई.वी. को फास्ट चार्जर से 60 मिनट में 80% तक चार्ज किया जा सकता है। क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग भी प्राप्त की है।
ड्रूम के विश्लेषण के अनुसार, यह देखा गया है कि MG ZS EV की रीसेल वैल्यू सबसे ज्यादा है। इसमें हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टॉस, टाटा नेक्सॉन, और हुंडई कोना को भी पीछे दिया है। MG ZS EV में 177 PS की पावर मिलती है और यह 8 सेकंड में 0- 100kmph की स्पीड पकड़ लेती है। इसमें इको, नॉर्मल और स्पोर्ट तीन ड्राइविंग मोड्स मिलते हैं । इसमें एक इलेक्ट्रिक मोटर लगी हुई है जो 141 हॉर्सपावर और 353 एन.एम. का टार्क उत्पन्न करती है।
Published on:
08 Jun 2023 01:33 pm
बड़ी खबरें
View Allइलेक्ट्रिक व्हीकल्स
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
