
Microlino electric car smaller than Tata Nano
Microlino Electric Car: इलेक्ट्रिक वाहनों के बाजार में एक और नए प्लेयर की एंट्री हुई है, Microlino नाम से आने वाली इस क्यूट सी कार ने अपने लुक और साइज से लोगों का ध्यान आकर्षित किया है। दिखने में ये काफी छोटी है, लेकिन यूं मानिए कि ये छोटे पैक में बड़ा धमाका है। दावा किया जा रहा है कि ये Electric Car सिंगल चार्ज में 230 किमी की दूरी तय करने में सक्षम है। बताया जा रहा है कि साइज के मामले में ये भारतीय बाजार में अपने समय मशहूर रही Tata Nano से भी छोटी है।
हालांकि यह देखने में छोटी कार लगती है, लेकिन कंपनी का कहना है कि यह कार नहीं है, यह चार पहिया इलेक्ट्रिक वाहन है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कार को आधिकारिक तौर पर मार्केट में लॉन्च होने से पहले ही 30,000 यूनिट्स की बुकिंग मिल चुकी है। माइक्रोलिनो स्विस डिजाइन का इलेक्ट्रिक वाहन है। यह एक कार की तरह दिखता है लेकिन कंपनी का कहना है कि, इसे कार और मोटरबाइक के बीच में रखा गया है।
इस इलेक्ट्रिक वाहन का निर्माण कार की तुलना में बहुत छोटा है लेकिन इसे कार की ही तरह चारो तरफ से कवर किया गया है। इसके साथ ही स्टोरेज के लिए जगह भी दी गई है। कथित तौर पर इस इलेक्ट्रिक कार में दो लोग आसानी से बैठ सकते हैं इसके अलावा इसमें 230 लीटर का ट्रंक स्पेस भी मिलता है। इसका वजन केवल 535 किलोग्राम है और इसकी ड्राइविंग रेंज 230 किमी तक है। दिलचस्प बात यह है कि यह छोटी कार 90 किमी/घंटा की रफ़्तार से दौड़ सकती है और इसके बेस मॉडल की रेंज 115 किमी तक है।
कंपनी के अनुसार, वाहन को एक बार चार्ज करने पर लगभग एक सप्ताह तक शहर में चलाया जा सकता है। Microlino यूरोप का एक क्लास L7e वाहन है जिसका अर्थ है कि यह तकनीकी रूप से एक चार पहिया साइकिल है लेकिन एक कॉम्पैक्ट कार की तरह डिज़ाइन की गई है। इसमें एक यूनीबॉडी चेसिस, छोटी बैटरी और इसके 90% पुर्जे यूरोप में बने हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसे शुरुआत में स्विट्जरलैंड में 15,340 डॉलर (करीब 12 लाख रुपये) की कीमत में उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद है।
वहीं यूरोप के मार्केट में यह इलेक्ट्रिक कार तकरीबन 13,400 डॉलर (करीब 10.5 लाख रुपये) में लिस्ट की गई है। स्विस ग्राहकों के लिए डिलीवरी गर्मियों में शुरू होगी, जबकि यूरोप के अन्य हिस्सों में इसके बाद कार की डिलीवरी शुरू की जाएगी। कंपनी माइक्रोलिनो का निर्माण ट्यूरिन, इटली में अपने संयंत्र में कर रही है। इस कार को भारतीय बाजार में पेश किए जाने के बारे में कंपनी द्वारा कोई जानकारी साझा नहीं की गई है।
Published on:
14 Jun 2022 08:45 pm
बड़ी खबरें
View Allइलेक्ट्रिक व्हीकल्स
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
