
Sony Electric car
Sony Electric Car : मोबाइल फोन की दिग्गज कंपनियां इन दिनों बढ़ते इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में उतर रही हैं, इसी क्रम में अब खबर है, कि जापान की सोनी कॉर्प अपने पहली इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने की योजना बना रही है, जिसके लिए कंपनी ने होंडा मोटर कंपनी लिमिटेड के साथ समझौता किया है, होंडा इन वाहनों को विकसित करने और बेचने के लिए सोनी की मदद करेगी।
कंपनियों ने एक बयान में कहा कि वे इस साल एक संयुक्त उद्यम (Joint venture) बनाएंगे और 2025 में पहले मॉडल की बिक्री शुरू करने का लक्ष्य रखेंगे। इस समझौते में होंडा पहले मॉडल के निर्माण के लिए जिम्मेदार होगी, जबकि सोनी मोबिलिटी सर्विस प्लेटफॉर्म तैयार करेगी। बता दें, सोनी के सीईओ केनिचिरो योशिदा ने पहले घोषणा की थी कि वे इलेक्ट्रिक वाहनों की लॉन्च के लिए सोनी मोबिलिटी नामक एक नई कंपनी बनाने की योजना बना रहे हैं।
कंपनी ने दो कॉन्सेप्ट के साथ बीते साल की शुरुआत
वहीं आपको याद होगा टेक दिग्गज ने 2020 साल की शुरुआत में (CES 2022) अपनी Vision-S 01 और Vision-S 02 कॉन्सेप्ट को भी पेश किया था। इसके साथ ही होंडा अपने लाइनअप को विद्युतीकृत करने की दिशा में भी काम कर रही है। कार निर्माता ने पहले ही 2040 तक ईवी-ओनली ब्रांड बनने की घोषणा की है। सोनी के सीईओ केनिचिरो योशिदा ने कहा, "संयुक्त उद्यम (Joint venture) में हम अपनी मार्डन तकनीक और अनुभव को होंडा के लंबे अनुभव के साथ जोड़कर गतिशीलता विकास का नेतृत्व करना चाहते हैं।"
शुक्रवार को टोक्यो में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान, होंडा के सीईओ तोशीहिरो मिबे ने कहा कि, "हालांकि वह संयुक्त उद्यम को तुरंत सार्वजनिक करने के बारे में नहीं सोच रहे हैं, लेकिन वह फर्म को विकसित करने के विकल्पों में इसे खारिज नहीं करेंगे। यह पूछे जाने पर कि क्या दोनों कंपनियों के बीच साझेदारी एक्सक्लूसिव है, मिबे ने कहा कि, "वे अन्य कंपनियों को लाने के लिए तैयार हैं, जबकि वे अभी के लिए इलेक्ट्रिक वाहन मॉडल विकसित करने पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं।"
नोट : कीमत को लेकर और भारत में इन वाहनों की लॉन्च को लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं है, लेकिन माना जा रहा है, कि कंपनी 2026 में अपना पहला मॉडल लॉन्च करने की योजना बना रही है।
Updated on:
06 Mar 2022 06:29 pm
Published on:
06 Mar 2022 06:14 pm
बड़ी खबरें
View Allइलेक्ट्रिक व्हीकल्स
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
