27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

TVS iQube: एक दिन में 200 से ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर की हुई डिलीवरी, लगातार बढ़ रही है डिमांड

सिर्फ एक ही दिन में दिल्ली में TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर के 200 यूनिट्स की डिलीवरी की गई है जोकि अपने आप एक रिकॉर्ड भी है। कंपनी ने एक बड़े इवेंट के जरिये ग्राहकों को ई-स्कूटर की चाबियां सौपी है, जिसमें iQube S दोनों वैरिएंट्स शामिल हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
tvs.jpg

TVS Motor के पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर iQube को भारत में काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा हैं। स्टाइलिश डिजाइन और एडवांस्ड फीचर्स वाले इस स्कूटर को अलग-अलग वैरिएंट में पेश किया गया है। खास बात यह है कि सिर्फ एक ही दिन में दिल्ली में TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर के 200 यूनिट्स की डिलीवरी की गई है जोकि अपने आप एक रिकॉर्ड भी है। कंपनी ने एक बड़े इवेंट के जरिये ग्राहकों को ई-स्कूटर की चाबियां सौपी है, जिसमें iQube S दोनों वैरिएंट्स शामिल हैं।

फीचर्स की बात करें तो iQube सीरीज स्कूटर में 3.4 kWh क्षमता की बैटरी लगी मिलेगी और कंपनी के अनुसार ये स्कूटर सिंगल चार्ज में 100 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम है। कीमत की बात करें तो दिल्ली में iQube की कीमत 99,130 रुपये और iQube S 1.04 लाख रुपये (ऑन-रोड) है और इसमें FAME II सब्सिडी भी शामिल है। इस स्कूटर में 7 इंच का टीएफटी डिस्प्ले, एचएमआई कंट्रोल और रिवर्स पार्किंग जैसे फीचर्स मिलते हैं।

यह भी पढ़ें: महज 4.79 लाख में लॉन्च हुई 200 km की रेंज वाली सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार

इसके साथ ही TVS Motor ने iQube ST वैरिएंट भी लॉन्च किया है,जिसकी कीमत के बारे में अभी कोई जानकारी शेयर नहीं की गई है। इस वैरिएंट में आपको 5.1 kWh क्षमता की बैटरी मिल जाएगी। कंपनी का दावा है कि यह वैरिएंट फुल चार्ज होने पर करीब 145 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। फुल चार्ज होने में यह करीब 4 घंटे का समय लेता है और इसकी टॉप स्पीड 82 किलोमीटर प्रतिघंटा है।