
Oben Rorr
देश में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मार्केट में इस समय काफी नई कंपनियां एंट्री ले रही है,क्योंकि अब भविष्य EV वाहनों का ही होगा,और सरकार भी तेजी से काम का रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले समय में EV वाहन और भी किफायती होंगे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इन्हें खरीद सकें। बेंगलुरु बेस्ड इलेक्ट्रिक मोबिलिटी स्टार्ट-अप ओबेन(Oben Rorr)इलेक्ट्रिक अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक 'Oben Rorr’ को 15 मार्च को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह नया मॉडल किफायती होने के साथ लोगों के बजट में भी फिट होगा।
फुल चार्ज में 200 किलोमीटर!
Oben Rorr इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को 1 लाख रुपये की शुरूआती कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। लेकिन अभी तक इस बारे में कोई बड़ी जानकारी सामने नहीं आई है। खास बात यह है कि नया मॉडल एक बार चार्ज करने पर 200 किलोमीटर तक की रेंज देगा, और इसकी टॉप स्पीड 100 kmph होने की उम्मीद है। सोर्स के मुताबिक मौजूदा समय में यह एक किफायती और सस्ती इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल होगी। सोर्स के मुताबिक इस बाइक में एक स्मार्टफोन ऐप ऑप्शन दिया जाएगा, जो बाइक को राइडर्स के फोन से कनेक्ट करेगी।
Oben इलेक्ट्रिक की को-फाउंडर मधुमिता अग्रवाल ने बताया कि भारत एक मोटरसाइकिल बाजार है, जिसकी सालाना वैल्यूम करीब 15 मिलियन यूनिट्स है। हमारे पास ऐसे लोगों का एक समूह है जो ऐसे उत्पादों को डिजाइन करेंगे जो यहां संभावित खरीदारों के लिए अपील करेंगे। इस नए मॉडल को लेकर कंपनी ने यह भी बताया कि इस मेड इन इंडिया मॉडल की कीमत को भारतीय ग्राहकों के बजट में रखी जायेगी।
कंपनी बेंगलुरु में इलेक्ट्रॉनिक्स सिटी के पास अपना प्लांट स्थापित कर रही है और डिमांड के आधार पर प्लांट की क्षमता हर साल 3 लाख यूनिट तक जा सकती है। इसके अलावा कंपनी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए पार्टनर्स को अपने साथ जोड़ने की भी पूरी तैयारी कर रही है। जानकारों की मानें तो आगे चलकर कंपनी अपने खुद के चार्जिंग स्टेशन भी स्थापित करेगी।
Published on:
10 Mar 2022 09:41 am
बड़ी खबरें
View Allइलेक्ट्रिक व्हीकल्स
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
