19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Oben Rorr: लॉन्च हो गई ये सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक, 200Km की रेंज और महज 999 रुपये में करें बुक

Oben Rorr इलेक्ट्रिक बाइक की बैटरी को फुल चार्ज होने मेंं महज 2 घंटे का समय लगता है। ये बाइक तीन अलग-अलग ड्राइविंग मोड्स के साथ आती है, जो कि डेली कम्यूट के लिए इस मोटरसाइकि को और भी उपयोगी बनाती है। कंपनी इसके इलेक्ट्रिक मोटर और बैटरी के लिए 3 साल या 60,000 किलोमीटर तक की वारंटी दे रही है।

3 min read
Google source verification
oben_rorr_electric_bike_launch-amp.jpg

Oben Rorr Electric Motorcycle Launch

इलेक्ट्रिक बाइक के शौकीनों के लिए बाजार में विकल्प लगातार बढ़ते नज़र आ रहे हैं। जहां इस सेग्मेंट में दिग्गज कंपनियां उपस्थिति दर्ज कराने में लगे हैं वहीं देश के स्टार्टअप भी इस सेग्मेंट में प्रतिस्पर्धा को लगातार बढ़ा रहे हैं। इंडियन इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेग्मेंट में आज एक और नए प्लेयर की एंट्री हुई है। बेंगलुरु बेस्ड स्टार्टअप Oben Electric ने आज अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक Oben Rorr को लॉन्च किया है, आकर्षक लुक और दमदार इलेक्ट्रिक मोटर से सजी इस बाइक की शुरुआती कीमत 99,999 रुपये तय की गई है। इस कीमत में FAME II स्कीम के तहत दी जाने वाली सब्सिडी भी शामिल है।

Oben Electric घरेलू बाजार में अगले दो सालों में तीन नए मॉडलों को भी पेश करेगी। फिलहाल इस इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च कर दिया गया है और जल्द ही इसी डिलीवरी भी शुरू कर दी जाएगी। जानकारी के अनुसार इस बाइक की टेस्ट राइड आगामी मई महीने से शुरू होगी, और इच्छुक ग्राहक इस बाइक को आगामी 18 मार्च से कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से महज 999 रुपये की राशि जमा कर बुक कर सकते हैं। अलग-अलग राज्यों में इस बाइक की कीमत भिन्न होगी। जो कि इस प्रकार हैं-

आपके राज्य में क्या है कीमत:

दिल्ली: 1.03 लाख रुपये
गुजरात: 1.05 लाख रुपये
राजस्थान: 1.15 लाख रुपये
कर्नाटक: 1.25 लाख रुपये
तेलंगाना: 1.25 लाख रुपये
तमिलनाडु: 1.25 लाख रुपये


Oben Rorr इलेक्ट्रिक बाइक के डिज़ाइन की बात करें तो कंपनी ने इसे कम से कम बॉडी पैनल्स के साथ फ्यूचरिस्टिक डिजाइन दिया है। इसमें राउंड शेप LED हेडलैंप, इंटीग्रेटेड सर्कूलर LED डे टाइम रनिंग लाइट्स, पीछे बैठने वाले यात्रियों के लिए स्पिलिट ग्रैबरेल दिए गए हैं। सीट को कंपनी ने स्पिलिट स्टाइल बनाया है।

पावरट्रेन और स्पेक्स:

कंपनी का दावा है कि ये इलेक्ट्रिक बाइक महज 3 सेकेंड में ही 0 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। इस बाइक की टॉप स्पीड 100 किलोमीटर प्रतिघंटा है। Oben के अनुसार ये बाइक सिंगल चार्ज में 200 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देती है, हालांकि ये आंकड़े एक स्टैंडर्ड ड्राइविंग कंडिशन के तहत दिए गए हैं, इसलिए रियल वर्ल्ड में इसमें भिन्नता संभव है। जानकारों का मानना है कि ये बाइक रियल वर्ल्ड में तकरीबन 150 से 180 किलोमीटर तक का रेंज दे सकती है।


इस बाइक में तीन अलग-अलग राइडिंग मोड्स दिए गए हैं, जिसमें हावोक, सिटी और इको शामिल हैं। HAVOC मोड में आपको तकरीबन 100 किलोमीटर, City मोड में 120 किलोमीटर और Eco मोड में 150 किलोमीटर तक की रेंज मिल सकती है। Rorr को एक नया बैटरी पैक मिलता है जिसमें अधिकतम हीट एक्सचेंजिंग (MHX) तकनीक होती है जो यह सुनिश्चित करती है कि मोटरसाइकिल लगातार तेज गति से चलने पर भी बैटरी ठंडी रहे। इस बाइक की बैटरी को फुल चार्ज होने में 2 घंटे का समय लगता है।

मिलते हैं ये ख़ास फीचर्स:

इस बाइक में IP67 रेटिंग के साथ बैटरी पैक 4.4 kWh की क्षमता का दिया गया है। यह एक एल्यूमीनियम डाई-कास्ट कवर के अंदर आता है। पीक टॉर्क आउटपुट 62 एनएम पर रेट किया गया है जबकि कर्ब वेट 130 किलोग्राम है। सस्पेंशन ड्यूटी को पारंपरिक टेलिस्कोपिक फोर्क्स अप फ्रंट और रियर में मोनो-शॉक द्वारा कंट्रोल किया जाता है। ब्रेकिंग सेटअप में फ्रंट और रियर दोनों सिरों पर एक Disk ब्रेक शामिल है, हालांकि, इसमें आपको ABS नहीं मिलता है। अन्य फीचर्स के तौर पर इसमें एक एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलता है जो ओबेन ऐप के माध्यम से स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ आता है।