6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Okaya Electric Vehicles: बैट्री बनाने वाली कंपनी ने बनाए पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर्स, दमदार फीचर्स और कीमत बस इतनी

बैट्री बनाने वाली कंपनी ओकाया ने अब इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में भी कदम रख दिया है।

2 min read
Google source verification
okaya_ev.jpg

Okaya Electric Vehicles

देश में इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vehicles) की लोकप्रियता और डिमांड तेज़ी से बढ़ रही है। इनमें भी खासकर इलेक्ट्रिक स्कूटर्स (Electric Scooters) की लोकप्रियता और डिमांड, क्योंकि इनकी कीमत इलेक्ट्रिक कार और इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल से कम होती है। इसी ट्रेंड को देखते हुए देश में बैट्री बनाने वाली कंपनी ओकाया (Okaya) ने भी अब इलेक्ट्रिक स्कूटर्स पेश करते हुए इस सेगमेंट में प्रवेश कर लिया है। कंपनी ने दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर्स Fasst F2B और Fasst F2T देश में पेश कर दिए हैं।


डिज़ाइन और फीचर्स

कंपनी के इन दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को स्पोर्टी डिज़ाइन के साथ पेश किया गया है। फीचर्स की बात करें, तो इन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में CBS ब्रेकिंग सिस्टम, डिजिटल ट्रिपमीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, रिवर्स मोड, एंटी थेफ्ट सिस्टम, स्टार्ट/स्टॉप बटन, क्लॉक, 3 राइडिंग मोड्स (ईको, सिटी और स्पोर्ट्स) और दूसरे बेहतरीन फीचर्स भी हैं।

यह भी पढ़ें- Volvo की पहली इलेक्ट्रिक कार हुई देश में रोल आउट, होगी "मेड इन इंडिया" और कीमत इतनी

पावरट्रेन

इन दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में 2.2kWh LFP बैट्री पैक के साथ 2000 वॉट की इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया गया है। सिंगल चार्जिंग पर दोनों ही इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को 70-80 किलोमीटर तक की राइडिंग रेंज मिलती है। इन दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की टॉप स्पीड 70kmph है।


कितनी कीमत होगी चुकानी?

अगर आप ओकाया कंपनी के Fasst F2B को खरीदना चाहते हैं तो आपको 89,999 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। वहीँ Fasst F2T को खरीदने के लिए 84,999 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। इस फेस्टिव सीज़न आप किसी भी ओकाया शोरूम पर जाकर इन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को अपने घर ला सकते हैं।

यह भी पढ़ें- CM Arvind Kejriwal की दिल्ली के इलेक्ट्रिक वाहन चालकों के लिए दिवाली से पहले बड़ी सौगात, जानिए क्या