22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Okaya Faast F2F: कम कीमत में जबरदस्त रेंज के साथ आया ओकाया का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए फीचर्स

Okaya Faast F2F: देश में किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर के लॉन्च होने का सिलसिला जारी है, बैटरी निर्माता कंपनी ओकाया ने भारत में अपना किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया है। फुल चार्ज में यह स्कूटर 80 किलोमीटर की रेंज देता है।

2 min read
Google source verification
okaya_ev.jpg

Okaya Faast F2F

Okaya electric scooter: ओकाया ईवी ने भारत में अपना एक और नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Okaya Faast F2F को लॉन्च किया है। यह स्कूटर कई अच्छे फीचर्स के साथ आया है। सेफ्टी के लिहाज से यह स्कूटर हर एक प्रोटोकॉल को फॉलो करता है। यह नया ई-स्कूटर देश भर के 550 शोरूम में उपलब्ध है। इस नए मॉडल की कीमत 83,999 रुपये(एक्स-शोरूम)रखी है। यह स्कूटर डेली यूज़ के लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। इससे पहले कंपनी ने भारत में अपना हाई स्पीड और ज्यादा रेंज वाला Okaya Faast F3 स्कूटर लॉन्च किया था। इस मॉडल वॉटरप्रूफ और डस्ट रेज़िस्टेन्ट बैटरी के साथ आता है। ओकाया फास्ट F3 इलेक्ट्रिक स्कूटर को मैटेलिक ब्लैक, मैटेलिक स्यान, मैट ग्रीन, मैटेलिक ग्रे, मैटेलिक ससल्वर और मैटेलिक वाइट जैसे कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है और इसकी कीमत 99,999 रुपये (एक्स शोरूम)है। खैर जानते हैं नए Okaya Faast F2F इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में...


Okaya Faast F2F इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड:

Okaya का दावा है कि नये Faast F2F इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 55kmph है। फुल चार्ज पर यह 80 किलोमीटर की रेंज देता है।यह स्कूटर डेली यूज़ के लिए काफी अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। इस स्कूटर का अच्छा और आपको पसंद आ सकता सकता है। इस स्कूटर में टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन और स्प्रिंग-लोडेड हाइड्रोलिक रियर शॉक एब्जॉर्बर से लैस किया है।


बैटरी और वारंटी:

नए Okaya Faast F2F इलेक्ट्रिक स्कूटर में 800W, BLDC हब-माउंटेड मोटर दी गई है। इसके इलेक्ट्रिक मोटर को 60V, 36Ah लिथियम आयन LFP बैटरी से जोड़ा गया है, जिसे 2.2kWh पर रेट किया गया है। कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी पर 2 साल तक की वारंटी ऑफर कर रही है। कंपनी का दावा है कि मॉडल हाइ सेफ्टी स्टैंडर्ड को फॉलो करता है।

यह भी पढ़ें : चोरी नहीं हो पायेगा Okaya का ये नया हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर!