13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Okhi 90 इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने से पहले जान लें सब्सिडी की पूरी डिटेल, कौन-से शहर में पड़ेगा सबसे सस्ता

अगर आप ईवी अपनाने में विश्वास रखते हैं, और इस स्कूटर को खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो सबसे पहले जान लें कि, कौन-से शहर में आपको इस पर कितनी सब्सिडी का फायदा मिल सकता है।

2 min read
Google source verification
oki_90-amp2.jpg

OKhi 90 Electric Scooter

Okinawa Okhi 90 : इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में इन दिनों दोपहिया वाहन कंपनियों का बोलबाला है, एक के बाद एक कंपनी सेगमेंट को भुनाने के लिए अपने स्कूटर को लॉन्च कर रही है। इसी क्रम में ओकिनावा ने भी अपना प्रीमियम हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है, इस स्कूटर की खास बात यह है, कि इसका डिजाइन इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की फील देता है, जिसमें 16 इंच के एलॉय व्हील एक अहम फीचर है। खैर, अगर आप ईवी अपनाने में विश्वास रखते हैं, और इस स्कूटर को खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो सबसे पहले जान लें कि, कौन-से शहर में आपको इस पर कितनी सब्सिडी का फायदा मिल सकता है।


कौन से राज्य में कितनी है कीमत

ओखी 90 को देश में 1.22 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है, वहीं FAME II के आवेदन के साथ ओखी 90 की कीमत दिल्ली में 1,03,866 रुपये, महाराष्ट्र में 1,03,866 रुपये, गुजरात में 1,01,866 रुपये, राजस्थान में 1,14,866 रुपये और उड़ीसा में 1,16,866 रुपये है। यानी राज्यों के हिसाब से इस स्कूटर की कीमत काफी कम हो जाती है। वहीं कंपनी इसकी बैटरी पर 3 साल की वारंटी भी प्रदान कर रही है।


कनेक्टेड फीचर से लैस यह स्कूटर


ओकिनावा के इस स्कूटर में कनेक्ट ऐप का फीचर भी दिया गया है। जिसमें फाइंड माई स्कूटर फंक्शन स्कूटर का पता लगाने में मदद करता है। वहीं चोरी होने की स्थिति में ई-स्कूटर का पता लगाया जा सकता है। इस ऐप के माध्यम ये आप ड्राइवर स्कोर ट्रैकिंग डेटा भी देख सकते हैं। इस स्कूटर को 4 कलर विकल्प वाइन रेड, ग्लॉसी पर्ल व्हाइट, ग्लॉसी ऐश ग्रे और ग्लॉसी ब्लू में लॉन्च किया गया है।



ये भी पढ़ें : Tesla के Self-Driving फीचर का बताया कंपनी के कर्मचारी ने सच तो भड़क गए Elon Musk, नौकरी से ले लिया इस्तीफा



सिंगल चार्ज में चलता है इतने किमी

ओकिनावा ओखी-90 ई-स्कूटर के हाई परफॉर्मेंस स्पेक में 3800-watt की मोटर दी गई है, मालिक इसमें 2 सवारी मोड ईको और स्पोर्ट में से ड्राइव के लिए चुन सकते हैं, यह स्कूटर 10 सेकंड में 0 से 90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है, ईको मोड में इसकी टॉप स्पीड 55-60 किमी/घंटा है, वहीं स्पोर्ट्स मोड में यह 85-90 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है। बाइक में रिमूवेबल 72V 50 AH लिथियम-आयन बैटरी का प्रयोग किया गया है, जिसकी बदौलत यह स्कूटर एक बार चार्ज करने पर 200 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम है ।



ये भी पढ़ें : जुनून ! 1 रुपये के लाखों सिक्कों से खरीदी 2.6 लाख की Bajaj Dominar बाइक, गिनने में डीलर को लगे 10 घंटे