25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Okinawa Okhi90 Electric Scooter भारत में लॉन्च, 16 इंच के एलॉय व्हील के साथ 160km की रेंज, कीमत बस इतनी

Okinawa Okhi-90 की सबसे खास बात है, कि इसमें 16 इंच के एलॉय व्हील और एक कॉम्पैक्ट फ्रंट फेंडर दिया गया है, जो इस स्कूटर के डिजाइन को शानदार लुक देता है।

2 min read
Google source verification
okhi_90_launch-amp.jpg

Okinawa OKhi 90 Launched

Okhin 90 Electric Scooter Launch : इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Okinawa ने आज भारत में अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है, बेहद ही आकर्षक स्टाइल और शानदार फीचर्स से लैस इस स्कूटर की कीमत 1,21,866 लाख रुपये तय की गई है। अगर आप इस स्कूटर को बुक करना चाहते हैं, तो कंपनी की डीलरशिप और अधिकारिक वेबसाइट से बुक कर सकते हैं। Okhi-90 को कंपनी ने चार कलर विकल्प Wine Red, Ash Grey, Black और Glossy White में उतारा है।



90kmph तक है टॉप स्पीड

इस स्कूटर में 3.6 kWh डिटैचेबल लीथियम ऑयन बैटरी बैटरी का प्रयोग किया गया है, जो 5 bhp की पॉवर के साथ सिंगल चार्ज में 160किमी तक की रेंज देने में सक्षम है, वहीं इसकी टॉप स्पीड 85 से 90 kmph तय की गई है। कंपनी के मुताबिक ओखी 90 इलेक्ट्रिक स्कूटर जबरदस्त पॉवर के साथ बाइक का मजा और आरामदायक राइड के साथ स्कूटर का मजा देने के लिए एक बेहतर प्रोडक्ट है।


मिले ये खास फीचर्स

ओकिनावा ओखी-90 की सबसे खास बात है, कि इसमें 16 इंच के एलॉय व्हील और एक कॉम्पैक्ट फ्रंट फेंडर दिया गया है। इसके फ्रंट में एलईडी डीआरएल और इंडीकेटर के साथ क्रोम गार्निश, एलईडी हेडलैम्प, एल्यूमीनियम लीवर, क्रोम रियरव्यू मिरर, एक वाइड स्टेप-अप सीट, साइड पैनल के लिए क्रोम गार्निश और एलईडी टेल लाइट दी गई हैं। ओकिनावा ओखी-90 में स्टैंडर्ड रूप से एक एलसीडी यूनिट दी गई है, हालांकि ग्राहक एक रंगीन डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर का विकल्प चुन सकते हैं, जो बैटरी वोल्टेज की जानकारी सहित सभी आवश्यक रीडआउट प्रदान करता है।


ये भी पढ़ें : इन 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को चलाने के लिए नहीं है Driving License की जरूरत, 50 हजार रुपये से भी कम कीमत




4 घंटे में होगा फुल चार्ज

Okhi-90 इलेक्ट्रिक स्कूटर के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें की-लेस रिमोट, रीजनरेटिव ब्रेकिंग, यूएसबी पोर्ट, ऑटोमैटिक की लॉकिंग सिस्टम, पार्किंग मोड, इको और स्पोर्ट्स राइडिंग मोड के साथ साइड-स्टैंड सेंसर शामिल हैं। ओखी-90 में एक विशाल फर्शबोर्ड और 40-लीटर के स्टोरेज स्पेस से लैस है, यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 10 सेकंड में 90 kmph टॉप स्पीड तक पहुंचने में सक्षम है, और स्पोर्ट्स मोड में इसकी रेंज 160 किमी है। जहां तक चार्जिंग की बात है, ओखी-90 को एक घंटे में 0 से 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है लेकिन इस बैटरी को पूरी तरह चार्ज करने में करीब चार घंटे का समय लगता है।