12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस खूबसूरत रंग में Ola Electric Scooter खरीदने का फिर नहीं मिलेगा मौका, कंपनी ने दो दिन के लिए Holi पर शुरू की बुकिंग

Ola Electric Scooter के इस नए रंग की बुकिंग के लिए विंडो सिर्फ 17 और 18 मार्च को खोली गई हैं, जाहिर है, कि आप कल के बाद यह स्कूटर Gerua रंग में नहीं खरीद पाएंगे।

2 min read
Google source verification
ola_s1_pro-amp.jpg

Ola Electric Scooter

Ola Scooter Holi Edition : कैब एग्रीगेटर्स कंपनी ओला अब इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी के रूप में जानी जाती है, बीते साल कंपनी अपने दो इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च कर सुर्खियों में रही। फिलहाल कंपनी अपने लक्ष्य की ओर तेजी से बढ़ रही है, और होली के मौके पर एक बार फिर से नए कलर में S1 Pro को लॉन्च कर चर्चा में है। बता दें, कंपनी ने इस रंगो के त्यौहार को मनाने के लिए Ola S1 Pro Holi Edition Gerua रंग में पेश किया है, जिसे इच्छुक ग्राहक सिर्फ दो दिन आज और कल रिजर्व कर सकते हैं।


अप्रैल मेंं डिस्पैच का वादा

यानी इस नई रंग की बुकिंग के लिए विंडो सिर्फ 17 और 18 मार्च को खोली गई हैं, जाहिर है, कि आप कल के बाद Gerua रंग में यह स्कूटर नहीं खरीद पाएंगे। ओला S1 Pro के जो भी आर्डर इन दो दिन में बुक किए जाएंगे। उनका डिस्पैच अप्रैल 2022 से शुरू होगी। आपको याद होगा पिछले डिलीवरी शेड्यूल में हुई देरी के चलते लोग ओला से काफी नाराज आए। हालांकि कंपनी ने डिलीवरी में देरी के लिए चिप की कमी को जिम्मेदार ठहराया गया था। फिलहाल देखना होगा अप्रैल के वादे के साथ कंपनी इन स्कूटर्स को कब तक डिलीवर करती है।

ये भी पढ़ें : भारत में सबसे ज्यादा बिकती है इस Colour की कार, खरीदने से पहले जान लें क्या है ख़ास वजह



सिंगल चार्ज में चलते हैं इतने किमी

नए ओला ई-स्कूटर के इंजन विकल्पों की बात करें तो इनमें 2.96kWh (S1) और 3.97kWh (S1 Pro) बैटरी पैक शामिल हैं, जो एक बार चार्ज करने पर क्रमशः 121 किमी और 181 किमी की रेंज प्रदान करते हैं। दोनों वैरिएंट में एक 'हाइपरड्राइव मोटर' है, जो अधिकतम 8.5kW की पॉवर देती है, वहीं स्पीड की बात करें तो ओला S1 जहां 90 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड तक सीमित है, वहीं ओला S1 Pro 115 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड देता है।

ये भी पढ़ें : क्या हमारी 10 साल पुरानी JCB भी हो जाएंगी बैन? युवक के इस सवाल से हैरान हुए लोग, जानें क्या मिला जवाब