
Ola S1 Electric Scooter Launced
ओला इलेक्ट्रिक ने आज स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भारतीय बाजार में ओला एस1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया है। ये कंपनी की तरफ से घरेलू बाजार में पेश की जाने वाली सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर है। कंपनी ने इस स्कूटर की शुरुआती कीमत महज 99,999 रुपये तय की है, इसके अलावा, कंपनी ने 499 रुपये की कीमत पर नए स्कूटर मॉडल के लिए बुकिंग भी शुरू कर दी है। यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि ग्राहक 2 सितंबर से स्कूटर खरीद सकते हैं।
नया इलेक्ट्रिक स्कूटर ओला एस 1 प्रो पर बेस्ड है और कंपी ने इसमें कई नए फीचर्स को शामिल किया है। डिजाइन की बात करें तो ओला एस1 दिखने में काफी हद तक एस1 प्रो से मिलता-जुलता है और इसी प्लेटफॉर्म पर आधारित है। नए इलेक्ट्रिक स्कूटर में S1 Pro जैसी ही स्मूथ दिखने वाली बॉडी है, जिसमें सीमलेस कर्व्स हैं। इसके अलावा, इलेक्ट्रिक स्कूटर चार रंगों जेट ब्लैक, लिक्विड सिल्वर, पोर्सिलेन व्हाइट और नियो मिंट में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
Ola S1 का बैटरी पैक और ड्राइविंग रेंज:
Ola S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर सिंगल चार्ज में 131 किलोमीटर (ARAI सर्टिफाइड) की रेंज देती है। इसके अलावा स्कूटर में कई अलग-अलग ड्राइविंग मोड्स दिए गए हैं, जिसके अनुसार इसकी रेंज भी भिन्न होती जाएगी। ओला इलेक्ट्रिक सीईओ भाविष अग्रवाल के अनुसार, ये स्कूटर इको मोड में 128 किलोमीटर, नॉर्मल मोड 101 किलोमीटर और स्पोर्ट मोड में 90 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देती है। वहीं इसकी टॉप स्पीड 95 किलोमीटर प्रतिघंटा है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3kWh की बैटरी पैक को शामिल किया गया है और इसमें एस1 प्रो मॉडल जैसे ही मूव ओएस भी दिए गए हैं।
इच्छुक ग्राहक इस स्कूटर को महज 499 रुपये देकर बुक कर सकते हैं, बुकिंग विंडो आज यानी 15 अगस्त से लेकर 31 अगस्त तक के लिए खुली रहेंगी। कंपनी का कहना है कि ये इंट्रोडक्ट्री प्राइस है, इसलिए भविष्य में इसकी कीमत में इजाफा हो सकता है। इसकी बिक्री का विंडो 1 सितंबर से शुरू होगा औेर कंपनी इसकी डिलीवरी 7 सितंबर से शुरू करेगी। ओला का ये स्कूटर पांच अलग-अलग बैंकों से फाइनेंस सुविधा के साथ भी उपलब्ध है, जिसमें एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, कोटक बैंक, आईसीआईसीआई बैंक शामिल हैं। इसके अलावा आप अन्य बैंको से भी इस स्कूटर को फाइनेंस करवा सकते हैं।
कंपनी द्वारा उपलब्ध जानकारी के अनुसार इस स्कूटर को फाइनेंस करवाने पर आपको न्यूनतम 2,999 रुपये की मासिक किस्त (EMI) का भुगतना करना होगा। हालांकि ये एक स्टैंडर्ड है, जो कि डाउन पेमेंट, बैंक, लोन टेन्योर के अनुसार भिन्न हो सकता है। इसके लिए अधिक जानकारी के लिए कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। कंपनी इस स्कूटर के साथ 5 साल का एक्सटेंडेड वारंटी भी दे रही है, जो कि स्कूटर की बैटरी, मोटर और दूसरे कंपोनेंट को सिक्योरिटी प्रदान करती है।
Published on:
15 Aug 2022 03:18 pm
बड़ी खबरें
View Allइलेक्ट्रिक व्हीकल्स
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
