
Ola S1 Electric Scooters
पिछले दो साल में देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (Electric Vehicles) की पॉपुलैरिटी और डिमांड तेज़ी से बढ़ी है। देश में पेट्रोल-डीज़ल की ऊँची कीमतों की वजह से इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के रूप में लोगों को अच्छा ऑप्शन मिला है। इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की बात करें, तो इस सेगमेंट में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स (Electric Scooters) सबसे ज़्यादा बिकते हैं। इसकी वजह इनका दूसरे इलेक्ट्रिक व्हीकल्स से सस्ता होना भी है। भारत में भी इलेक्ट्रिक स्कूटर्स का मार्केट तेज़ी से बढ़ रहा है। देश में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को बनाने वाली कई कंपनियाँ हैं। इनमें ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) भी शामिल है।
ओला इलेक्ट्रिक देश में टॉप इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कंपनियों में से एक है। कंपनी के पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर्स S1 और S1 Pro को देश में काफी पसंद किया जाता है। कुछ समय पहले ही कंपनी ने S1 Air भी लॉन्च किया है। पर हाल ही में कंपनी को S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में एक बड़ा फैसला लेना पड़ा है।
S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को किया रिकॉल
हाल ही में कंपनी ने Ola S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को रिकॉल करने का फैसला लिया है। इस बारे में कंपनी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए जानकारी भी दी।
रिकॉल करने की क्या है वजह?
ओला इलेक्ट्रिक द्वारा Ola S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को रिकॉल करने के पीछे एक वजह है, जिसके बारे में कंपनी ने जानकारी देते हुए बताया। कंपनी ने ट्विटर पर पोस्ट किए रिकॉल लैटर में बताया कि उन्होंने Ola S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में फ्रंट फोर्क को अपडेट करने का फैसला लिया है। दरअसल लॉन्च होने के बाद से अब तक कंपनी के कई S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के फ्रंट फोर्क सस्पेंशन में समस्या आ चुकी है।
कंपनी ने अपने रिकॉल लैटर में बताया कि उनके इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के सभी पार्ट्स की सही से जांच की जाती है और सेफ्टी स्टैंडर्ड्स का भी पूरा ध्यान रखा जाता है। इसके साथ ही ओला इलेक्ट्रिक अपनी इंजीनियरिंग और डिज़ाइन को बेहतर बनाने के लिए भी लगातार प्रयासरत रहती है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए कंपनी अपने S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में फ्रंट फ्रॉक डिज़ाइन को अपग्रेड कर रही है।
यह भी पढ़ें- पुरानी इलेक्ट्रिक कार खरीदने से पहले न करें जल्दबाजी, रखें इन बातों का ध्यान
फ्री में किया जाएगा अपग्रेड
कंपनी ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी लोगों के Ola S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में फ्रंट फोर्क को फ्री में अपग्रेड किया जाएगा। यह इसलिए किया जा रहा है ताकि उन्हें किसी तरह की परेशानी न हो।
कब से बुक कर सकते हैं अपॉइंटमेंट?
ओला इलेक्ट्रिक ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी यूज़र्स अपने Ola S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में फ्रंट फोर्क को अपग्रेड करने के लिए 22 मार्च से अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं। यह अपॉइंटमेंट ओला एक्सपीरियंस सेंटर या सर्विस सेंटर में बुक किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें- गर्मियों के बढ़ने से पहले करें ये काम, कार AC में नहीं होगी परेशानी
Published on:
15 Mar 2023 05:39 pm
बड़ी खबरें
View Allनई दिल्ली
दिल्ली न्यूज़
ट्रेंडिंग
