
Ola S1 Pro Khaki Variant Launched
देश के 76वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ओला इलेक्ट्रिक ने अपने मेगा इवेंट में कई घोषणाएं कीं। जहां कंपनी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार से पर्दा उठाया वहीं कंपनी ने अपनी सबसे सस्ती नई S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को भी लॉन्च किया।
इसके अलावा इस इवेंट के अंत में कंपनी के सीईओ भाविष अग्रवाल ने इस स्वतंत्रता दिवस के मौके पर S1 Pro Khaki मॉडल को भी लॉन्च किया। ये एक लिमिटेड एडिशन मॉडल है, जिसकी सीमित संख्या में बिक्री की जाएगी। नए ख़ाकी मॉडल में मौजूदा S1 प्रो मॉडल के समान कॉन्फ़िगरेशन हैं, लेकिन थोड़ी अधिक कीमत पर।
नई Ola S1 Pro खाकी वेरिएंट के डिटेल को कंपनी ने एक छोटे से वीडियो क्लिप में बताया। कंपनी द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार इस स्कूटर के महज 1947 यूनिट्स की बिक्री की जाएगी, जो कि देश की आज़ादी के वर्ष को समर्पित है और यह संख्या स्वतंत्रता दिवस का प्रतीक है। ओला एस1 प्रो खाकी उर्फ फ्रीडम एडिशन 170 किमी की रेंज के साथ आता है, जबकि एआरएआई-प्रमाणित रेंज 181 किमी है। यह 116 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड पकड़ सकता है और इसमें हाइपर मोड भी दिया गया है।
ओला ने कहा कि नई सुविधाओं को सुलभ बनाने के लिए नए वाहन को मूवओएस 3 में अपडेट करना होगा। नए वेरिएंट की पूरी बॉडी का रंग गहरा हरा है, जो पूरी तरह से खाकी नहीं है। यह मैट पेंट है, इसलिए चमकदार फिनिश की तलाश करने वाले लोग निराश हो सकते हैं। हेड और टेल लैंप दूसरे कलर मॉडल की तरह ही दिए गए हैं। बाजार में मौजूद अन्य स्कूटरों के मुकाबले ये काफी अलग है।
क्या है कीमत:
ओला एस1 प्रो का नया खाकी वेरिएंट अन्य मॉडलों की तुलना में थोड़ा अधिक महंगा है। S1 Pro खाकी की एक्स-शोरूम कीमत 1,49,999 रुपये है। इसे 3,999 रुपये प्रति माह से शुरू होने वाली ईएमआई सुविधा के साथ भी पेश किया गया है। नया एस1 प्रो खाकी ओला इलेक्ट्रिक वेबसाइट पर बुकिंग के लिए उपलब्ध है। वेबसाइट पर फ्रीडम एडिशन कहे जाने वाले खाकी रंग के अलावा, ओला एस1 प्रो पोर्सिलेन व्हाइट, नियो मिंट, कोरल ग्लैम, हेट ब्लैक, मार्शमेलो, लिक्विड सिल्वर, मिलेनियल पिंक, एन्थ्रेसाइट ग्रे, मिडनाइट ब्लू और मैट में उपलब्ध है।
Published on:
16 Aug 2022 04:34 pm
बड़ी खबरें
View Allइलेक्ट्रिक व्हीकल्स
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
