26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

1 घंटे में चार्ज करके खूब चलाएं ये Electric Scooter, पेट्रोल पंप के चक्कर लगाने से मिलेगा छुटाकारा, कीमत भी आपके बजट में होगी फिट

टीवीएस का इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में 75 किमी की रेंज देने में सक्षम है, और यह मार्केट में दो राइडिंग मोड्स इको और स्पोर्ट में ब्रिकी के लिए उपलब्ध है।

2 min read
Google source verification
electric_scooter-amp.jpg

Best Range Electric Scooter

Upcoming Electric Scooter : भारतीय दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में इन दिनों लोग जमकर रूचि ले रहे हैं, इस बात में कोई दो राय नहीं है, कि हर कोई आज ईवी का मालिक बनना चाहता है, जिसके पीछे बड़ी वजह पेट्रोल के आसमान छूते दाम हैं। खैर, अगर आप भी एक किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश में हैं, तो यह लेख आपके लिए है। हम आपके लिए लेकर आएं हैं, भारतीय बाजार में मौजूद सबसे बेेहतरीन रेंज देने वाले तीन इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिटेल:

Ola S1

हमारी सूची का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर ओला है, ओला इलेक्ट्रिक ने हाल ही में ओला S1 रेंज की डिलीवरी शुरू कर दी है। Ola S1 और S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में अगस्त में लॉन्च किए गए थे। जिनकी कीमत क्रमश 99,999 रुपये और 1,29,999 रुपये (एक्स-शोरूम, बेंगलुरु) है। Ola S1 और S1 Pro में यह 2.98kWh या 3.97kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक का प्रयोग किया गया है, जिसकी टॉप स्पीड 115kmph है, जबकि S1 में टॉप स्पीड 90kmph तक सीमित है। ड्राइविंंग रेंज की बात करें तो इन स्कूटर की सीमा 181km तक तय की गई है।

Bajaj Chetak
इस सूची का दूसरा स्कूटर बजाज चेतक है, चेतक इलेक्ट्रिक के बेस वेरिएंट को 1 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पुणे और बेंगलुरु) में लॉन्च किया गया था। हालांकि, बाद में कीमतों में बढ़ोतरी के बाद, यह अब 1,42,390 रुपये (एक्स-शोरूम पुणे, FAME II सब्सिडी सहित) पर बिकता है। चेतक दो वैरिएंट अर्बन और प्रीमियम में ब्रिकी के लिए उपलब्ध है। चेतक 60.3Ah लिथियम-आयन बैटरी के साथ 'इको' मोड में 95km और 'स्पोर्ट' मोड में 85km की रेंज देने में सक्षम है। इस स्कूटर को 5A पावर सॉकेट से पांच घंटे में पूरी तरह चार्ज किया जा सकता है, जबकि 25 प्रतिशत चार्ज होने में इसे केवल एक घंटे का समय लगता है।

Tvs iQube

इस सूची का तीसरा स्कूटर TVS iQube है, जिसकी कीमत 1,00,777 रुपये (ऑन-रोड दिल्ली) और 1,10,506 लाख रुपये (ऑन-रोड बेंगलुरु) है। TVS iQube 4.4kW इलेक्ट्रिक हब मोटर से लैस है, वहीं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 78kmph है। आईक्यूब दो राइडिंग मोड्स के साथ आता है: इको और स्पोर्ट। रेंज की बात करें तो टीवीएस इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में 75 किमी की रेंज देने में सक्षम है, और 5A चार्जिंग सॉकेट का उपयोग करके इसे पूरी तरह से चार्ज होने में 6-7 घंटे का समय लेता है।