24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Electric Scooters कितने हैं सुरक्षित? Ola और Okinawa के बाद लगातार चौथे दिन एक और स्कूटर बनी आग का गोला

खैर, Ola S1 Pro में आग लगने से कोई जान या माल का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन Okinawa स्कूटर में आग लगने से एक व्यक्ति और उसकी बेटी की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी जब स्कूटर चालू था।

2 min read
Google source verification
pure_ev_fire-amp.jpg

Pure EV Scooter

Electric Scooter Fire : इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने का सिलसिला जारी है, अभी ओला इलेक्ट्रिक में लगी आग की घटना पर लोग चर्चा ही कर रहे थे, कि इस तरह की दूसरी घटनाएं सामने आ गई हैं। बता दें, पिछले कुछ दिनों में इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने की तीन घटनाएं हो चुकी हैं, और इस बार Pure EV का इलेक्ट्रिक स्कूटर सड़क पर जलने लगा। घटना चेन्नई के मंजम्पक्कम में माथुर टोल प्लाजा के पास हुई। जिसकी वीडियो तेजी से इंटनेट पर वायरल हो गई।




6 महीने में तीसरी बार लगी Pure EV Scooter में आग

दिलचस्प बात यह है, कि महज 26 सेकेंड के वीडियो में देखा जा सकता है, कि कैसे स्कूटर से धुआं आ रहा है, हालांकि यह पहली बार नहीं है जब प्योर ईवी के स्कूटर में आग लगी है। दरअसल, यह तीसरी बार है जब प्योर ईवी का स्कूटर खराब होने के बाद जलने लगा है। इससे पहले दो घटनाएं बीते साल सितंबर में हुई थीं। जिस पर कोई खास कारवाई नहीं की गई।



सरकार ने दिए जाचं के आदेश


फिलहाल प्योर ईवी घटना की जांच कर रही है, और स्कूटर को सर्विस सेंटर पर भेज दिया गया है। कंपनी का कहना है, कि “हमने तमिलनाडु में अपने ग्राहक के साथ हुई घटना का संज्ञान लिया है। दुर्घटना की पूरी जांच के लिए वाहन को सर्विस सेंटर पर लाया गया है, और इस घटना की वजह पर से जल्द पर्दा उठाया जाएगा।" वहीं Defence Research and Development Organization को Ola S1 Pro और Okinawa Praise Pro ई-स्कूटर में आग लगने की घटनाओं की जांच करने के लिए कहा गया है।

ईवी की सुरक्षा को लेकर सरकार की राय


खैर, ओला S1 Pro में आग लगने से कोई जान या माल का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन ओकिनावा स्कूटर में आग लगने से एक व्यक्ति और उसकी बेटी की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी जब स्कूटर चालू था। फिलहाल ओला आग की घटना पर खुद भी जांच कर रही है। यहां तक कि सड़क परिवहन और राजमार्ग ने भी स्कूटर को लेकर जांच शुरू कर दी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि सरकार वाहनों की सुरक्षा को लेकर काफी गंभीर है, और Science व Technology स्पेस को इस घटना के कारण सहित पूरी रिपोर्ट देने का जिम्मा दिया गया है।

ये भी पढ़ें : दमदार पॉवर के साथ गर्दा उड़ाने आ रही है Royal Enfield की नई बाइक, जबरदस्त डिजाइन के साथ टेस्टिंग पर दिखी झलक