
PMV EaS-E micro electric car
भारत में इलेक्ट्रिक वाहन धीरे-धीरे लोकप्रिय हो रहे हैं। हालांकि अधिकांश इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमत मौजूदा समय में 10 लाख रुपये से ज्यादा है, ऐसे में ज्यादातर लोगों को किफायती और सस्ती इलेक्ट्रिक कारों का इंतजार है। लेकिन बहुत जल्द ही आपका ये इंतज़ार खत्म होने वाला है। क्योंकि मुंबई स्थित एक स्टार्ट-अप PMV Electric, भारत में एक हाई-टेक माइक्रो इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की योजना बना रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस छोटी इलेक्ट्रिक कार की कीमत महज 4 लाख रुपये से शुरू हो सकती है।
एक्सप्रेस ड्राइव्स में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, 2018 में स्थापित, PMV इलेक्ट्रिक एक इलेक्ट्रिक वाहन स्टार्ट-अप है जिसका मुख्यालय मुंबई में है। कंपनी अगले महीने यानी जुलाई 2022 में भारत में टू-सीटर माइक्रो इलेक्ट्रिक कार, EaS-E लॉन्च करने की योजना बना रही है। बताया जा रहा है कि, कंपनी इस कार पर लंबे समय से काम कर रही थी, और अब इसका प्रोटोटाइप अपने चरण में है, हालांकि अभी भी ये कार अपने प्रोडक्शन रेडी मॉडल से थोड़ी दूर है, इसका 'EaS-E' (ईज़ी के रूप में उच्चारित) किया जाएगा, जो 'इको-फ्रेंडली और सस्टेनेबल इलेक्ट्रिक' वाहन के लिए एक संक्षिप्त शब्द है।
बेहद क्यूट है लुक और डिज़ाइन:
डिजाइन के मामले में, नया PMV EaS-E भारतीय बाजार में मौजूद किसी भी कार से बिल्कुल ही अलग है। हालाँकि, इसका लुक कुछ हद तक Citroen AMI और MG E200 से मिलता जुलता है। इसके फ्रंट में LED डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL's) की एक स्ट्रिप दी गई है जो कि बोनट की लंबाई में चलती है, जबकि सर्कुलर हेडलैम्प्स बम्पर पर नीचे की स्थित है। इसमें कंपनी ने 13 इंच के पहियों का इस्तेमाल किया है।
साइड प्रोफाइल की बात करें तो इसमें एक बड़ा ग्लास एरिया, मल्टी-स्पोक अलॉय और चार दरवाजे दिए गए हैं, हालांकि यह केवल टू-सीटर होगा। पीछे की तरफ इसमें LED टेललैंप्स दिए गए हैं। स्पेक्स के तौर पर PMV EaS-E में 10 kWh लीथियम आयरन फॉस्फेट बैटरी के साथ 15 kW (20 bhp) PMSM इलेक्ट्रिक मोटर दिया जा रहा है। हालांकि टॉर्क का आंकड़ा अभी सामने नहीं आया है लेकिन कथित तौर पर इसकी टॉप स्पीड 70 किमी प्रति घंटा होगी।
बैटरी पैक और ड्राइविंग रेंज:
कंपनी का कहना है कि पीएमवी ईएएस-ई को तीन वेरिएंट में पेश किया जाएगा। दावा किया जा रहा है कि इसकी रेंज 120 किमी से लेकर 200 किमी प्रति चार्ज तक होगी, जो अलग-अलग वैरिएंट पर निर्भर करता है। इसके 3 kW AC चार्जर से सिर्फ 4 घंटे में ही कार की बैटरी को फुल चार्ज होने का दावा किया गया है। इस माइक्रो इलेक्ट्रिक कार की लंबाई 2,915 मिमी, चौड़ाई 1,157 मिमी और ऊंचाई 1,600 मिमी होगी। इसका व्हीलबेस 2,087 मिमी होगा जबकि ग्राउंड क्लीयरेंस 170 मिमी होगा। इस छोटी इलेक्ट्रिक कार का कर्ब वेट करीब 550 किलोग्राम होगा।
मिलेंगे ये ख़ास फीचर्स:
PMV इलेक्ट्रिक का कहना है कि इस छोटी इलेक्ट्रिक कार में एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक USB चार्जिंग पोर्ट, एयर कंडीशनिंग, रिमोट कीलेस एंट्री और पार्किंग असिस्ट, क्रूज़ कंट्रोल, सीट बेल्ट, रियर पार्किंग कैमरा आदि जैसे एडवांस फीचर्स मिलेंगे। ये कार भारी ट्रैफिक में भी आसानी से बिना परेशानी के ड्राइव की जा सकेगी, इसके लिए इसमें फीट-फ्री मोड दिया गया है। चालक को बिना एक्सलेटर का दबाए सिर्फ “+” बटन पर प्रेस करना होगा और रोकने के लिए “-” बटन पर प्रेस करना होगा। ये आपकी ड्राइविंग को थकाउ बनाने से बचाएगा। इस दौरान इसकी स्पीड 20 किलोमीटर प्रतिघंटा होगी।
कैसे करें बुकिंग:
PMV EaS-E इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग शुरू हो चुकी है, इसे कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से महज 2,000 रुपये की राशि में बुक किया जा सकता है। ये बुकिंग अमाउंट रिफंडेबल है, यानी कि ग्राहक बुकिंग कैंसिल होने पर इसे वापस प्राप्त कर सकते हैं। जानकारी के अनुसार इसकी डिलीवरी 2023 की दूसरी तिमाही में शुरू होगी। ग्राहक इस कार के लिए कई अलग-अलग रंगों का चुनाव कर सकते हैं, जिसमें रेड, सिल्वर, ऑरेंज, ब्लैक, बीज़, ब्लू, येलो और ग्रीन कलर शामिल है।
Published on:
06 Jun 2022 06:14 pm
बड़ी खबरें
View Allइलेक्ट्रिक व्हीकल्स
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
