14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

95 हजार में लॉन्च हुआ ये पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर, फुल चार्ज में चलेगा 150 किलोमीटर

PURE EV: भारत में EV का बाजार न सिर्फ काफी बड़ा होने वाला है बल्कि आने वाला समय इलेक्ट्रिक वाहनों का ही होगा। ऐसे में मार्केट को समझते हुए और ग्राहकों के लिए PURE EV ब्रांड ने अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर ePluto 7G Pro को लॉन्च किया है…

2 min read
Google source verification
pure_ev.jpg

PURE EV


PURE EV ePluto 7G Pro:
देश में इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में कई मॉडल आपको देखने को मिल जायेंगे, अब धीरे-धीरे EV सेगमेंट तेजी से आगे बढ़ रहा है। नए-नए ब्रांड्स आपको देखने को मिल जायेंगे। अब चूंकि भारत में EV का बाजार न सिर्फ काफी बड़ा होने वाला है बल्कि आने वाला समय इलेक्ट्रिक वाहनों का ही होगा। ऐसे में मार्केट को समझते हुए और ग्राहकों के लिए PURE EV ब्रांड ने अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर ePluto 7G Pro को लॉन्च किया है जोकि एक किफायती रेंज का स्कूटर है। इस स्कूटर की कीमत 94,999 रुपये है और इसे आप Matte Black, Grey और White कलर में खरीद सकते हैं। आइये जानते है इस नए मॉडल के फीचर्स और इसकी रेंज के बारे में...


बैटरी और रेंज:

नए PURE EV ePluto 7G Pro में AIS 156 certified 3.0 KWH बैटरी लगी है जोकि स्मार्ट BMS और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ है। इसमें 2.4 KW MCU के साथ 1.5 KW की मोटर दी गई है। फुल चार्ज में 100km से 150km तक की रेंज देता है। यह 3 अगल अलग मोड्स के साथ आता है।इस नए ePluto 7G PRO इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग के लिए आप कंपनी के डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं। कंपनी इस स्कूटर की डिलीवरी इस महीने के अंत तक शुरू करेगी।



कंपनी FY 24 के अंत तक 300 जगह पर अपनी विजिबिलिटी करेगी। इसके अलावा इसमें न OTA firmware अपडेट मिलेगा। इस मौके पर Rohit Vadera (Co-Founder and Chief Executive Officer) हमारे सबसे ज्यादा बिकने वाले 7G मॉडल का यह अपग्रेड वर्जन है। यह मॉडल लंबी दूरी के स्कूटर चाहने वाले ग्राहकों को लक्षित है।



हम प्री-लॉन्च के दौरान 5000+ पूछताछ प्राप्त करके खुश हैं और लॉन्च के पहले महीने में 2000+ से अधिक बुकिंग की उम्मीद कर रहे हैं। डिजाइन के मामले में यह स्कूटर पुराने डिजाइन में है, यह आपको 90s की याद दिला देगा। इस स्कूटर का सीधा मुकाबला भारत में इस स्कूटर का सीधा मुकाबला TVS iQube, Bajaj Chetak EV और Ather 450x से होगा।