
Rolls Royce Spectre
हैचबैक और एसयूवी सेगमेंट से छलांग लगाकर ईवी अब लग्जरी की तरफ रुख कर रहे हैं, इसका एक बड़ा उदाहरण रॉल्स-रॉयस है, जिसकी हाल ही में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट की गई इलेक्ट्रिक कार चर्चा में है। ऐसा लग रहा है कि गुडवुड आधारित इस लग्जरी ब्रांड ने अपने भविष्य के मॉडलों को ईवी में बदलने का निर्णय ले लिया है। जिसमें रोल्स-रॉयस स्पेक्टर कूप ब्रांड का पहला इलेक्ट्रिक मॉडल है जो 2023 के अंत में लॉन्च किया जा सकता है।
रोल्स-रॉयस स्पेक्टर कूप की पहली बार टेस्टिंग की तस्वीरें इंटरनेट पर सामने आई हैं, जिसे देखकर सिर्फ इस नए आने वाले कूप के डिजाइन के अलावा काई खास जानकारी सामने नहीं आई है। बता दें, ब्रिटिश लग्जरी कार निर्माता रोल्स-रॉयस ने इस साल सितंबर में अपने पहले ऑल-इलेक्ट्रिक वाहन की घोषणा की थी, और अब टेस्टिंग म्यूल को जर्मनी में देखा गया है।
डिजाइन पर मिला स्पाई शॉट से अपडेट
आने वाली Rolls-Royce EV दो दरवाजों वाली कूप होगी, जिसका सिल्हूट कंपनी की Wraith जैसा होगा। इसके फ्रंट डिजाइन में ब्रांड की सिग्नेचर ग्रिल है, और हेडलैम्प्स में स्पिल्ट डिज़ाइन दिया गया है, जिसमें टॉप पर एलईडी डीआरएल और उसके नीचे मुख्य हेडलैम्प शामिल हैं। रिपोर्ट की मानें तो रोल्स-रॉयस स्पेक्टर एक स्केलेबल एल्यूमीनियम स्पेसफ्रेम पर आधारित होगी, जो फैंटम, घोस्ट और कलिनन को भी रेखांकित करता है। इस प्लेटफॉर्म को इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के लिहाज से बदला गया है।
कंपनी का पहला इलेक्ट्रिक मॉडल होगा Spectre
Rolls-Royce EV में दो इलेक्ट्रिक मोटर शामिल होने का अनुमान है, जिनकी पॉवर लगभग 600 पीएस होगी। वहीं रोल्स-रॉयस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टॉर्स्टन मुलर-ओटवोस ने पुष्टि की है कि कार निर्माता 2030 तक पूरी तरह से अपने लाइनअप को इलेक्टिफाई कर देगा, और स्पेक्टर ईवी का पहला मॉडल होगा।
हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब रोल्स-रॉयस ने इलेक्ट्रिक कारों पर स्विच करने का इरादा दिखाया है। 2011 में रोल्स-रॉयस ने फैंटम पर आधारित पहले इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट को पेश किया गया था। वहीं 2016 में, रोल्स-रॉयस ने विज़न नेक्स्ट 100 नामक एक कॉन्सेप्ट कार का प्रदर्शन किया था, जो पूरी तरह से इलेक्ट्रिक थी।
Updated on:
30 Dec 2021 03:07 pm
Published on:
29 Dec 2021 08:17 pm
बड़ी खबरें
View Allइलेक्ट्रिक व्हीकल्स
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
