
Simple One Electric Scooters
भारतीय इलेक्ट्रिक मोबिलिटी कंपनी सिंपल एनर्जी (Simple Energy) ने देश में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) को टक्कर देने के लिए पिछले साल 15 अगस्त को अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंपल वन (Simple One) को देश में लॉन्च किया था। पहले इसकी डिलीवरी इस साल जून में होनी थी, जिसे आगे बढ़ाकर अक्टूबर कर दिया गया था। अब एक बार फिर इसकी डिलीवरी डेट आगे खिसक गई है।
अगले साल तक करना पड़ेगा इंतज़ार
एक रिपोर्ट के अनुसार सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर के ग्राहकों को इसकी डिलीवरी के लिए अगले साल की पहली तिमाही तक का इंतज़ार करना पड़ेगा।
डिलीवरी में देरी का कारण
सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी में देरी का कारण पिछले दिनों इलेक्ट्रिक वाहनों की बैट्री में आग लगने की घटनाएँ हैं। इन्हीं को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने अपने स्कूटर्स की डिलीवरी को रोक दिया है और बैटरियों की फिर से जाँच करने का फैसला लिया है, जिससे ग्राहकों को इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के इस्तेमाल में किसी भी तरह की परेशानी न हो।
यह भी पढ़ें- Maruti Suzuki ने पेश की नई CNG कार, मिलेगा 32.73 का माइलेज और कीमत होगी इतनी
पावरट्रेन
सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर में दो बैट्री पैक ऑप्शंस मिलते हैं। 4.8 kWh बैट्री पैक और 1.6 kWh स्वैपेबल बैट्री पैक। 4.8 kWh बैट्री पैक सिंगल चार्ज पर 300+ किलोमीटर की रेंज देता है। वहीं 1.6 kWh का स्वैपेबल बैट्री पैक को सीट के नीचे लगाया गया है, जिसे आप अपनी सुविधानुसार निकालकर चार्ज कर सकते हैं।
डिज़ाइन और फीचर्स
सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी ने स्पोर्टी लुक के साथ पेश किया है। फीचर्स की बात करें, तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में डिजिटल ट्रिपमीटर और स्पीडोमीटर, क्लॉक, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, वाई-फाई कनेक्टिविटी, मोबाइल चार्जिंग पॉइंट, 7 इंच टचस्क्रीन, नैविगेशन सिस्टम और दूसरे कई बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं।
यह भी पढ़ें- BMW की यह शानदार लग्ज़री कार हुई भारत में लॉन्च, 3.3 सेकंड्स में पकड़ेगी 100kmph की रफ्तार और कीमत होगी इतनी
शुरुआती कीमत
सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती कीमत 1.10 लाख रुपये है।
Published on:
14 Oct 2022 05:25 pm
बड़ी खबरें
View Allइलेक्ट्रिक व्हीकल्स
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
