इलेक्ट्रिक व्हीकल्स

दिल्ली से शिमला सिंगल चार्ज में पहुंचा देंगी ये Electric SUV, 1 घंटे की चार्जिंग में होगा लंबा सफर

MG की इकलौती इलेक्ट्रिक कार ZS EV देश में सबसे ज्यादा रेंज देने वाली एसयूवी में से एक है, इसे दो ट्रिम्स एक्साइट और एक्सक्लूसिव में पेश किया गया है,

3 min read
Best Range Electric Cars

Long Range Electric Cars : इलेक्ट्रिक कारें निश्चित रूप से देश में वाहन उद्योग का भविष्य हैं, और यही कारण है, कि हर साल कार निर्माता बैटरी से चलने वाले नए वाहनों को लॉन्च कर रहे हैं। हालांकि ईवी इंफ्रास्ट्रक्चर के मामले में भारत अभी भी काफी पीछे है, सार्वजनिक चार्जिंग स्टेशनों की कमी और इनकी कीमत के चलते लोग चाहते हुए भी ईवी खरीदने से कतराते हैं। इसके साथ ही इलेक्ट्रिक वाहन पर विचार करने वाले कार खरीदार के लिए ड्राइविंग रेंज भी सबसे बड़ी चिंताओं में से एक है। लेकिन आज देश में कुछ ऐसी कारें मौजूद हैं, जो कम से कम रेंज की समस्या का हल करती हैं।

MG ZS EV

एमजी की इकलौती इलेक्ट्रिक कार ZS EV देश में सबसे ज्यादा रेंज देने वाली एसयूवी में से एक है, हालांकि इस कार की कीमत थोड़ी अधिक है। ZS EV को 22 लाख रुपये से 25.88 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर सेल किया जाता है। इसे दो ट्रिम्स एक्साइट और एक्सक्लूसिव में पेश किया गया है, और यह एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आती है, जो 176PS की पावर बनाता है, इसमें 50.3kWh बैटरी पैक का प्रयोग किया गया है, जो सिंगल चार्ज में 461km की रेंज देने में सक्षम है। अगर आप जेडएस एसयूवी को खरीदते हैं, तो एमजी इंडिया द्वारा आपके घर या कार्यालय में एसी फास्ट चार्जर मुफ्त में लगाया जाएगा। वहीं पोर्टेबल चार्जिंग केबल से इसे 15a सॉकेट में प्लग इन किया जा सकता इसके अलावा आप एमजी डीलरशिप पर 24x7 डीसी सुपर फास्ट चार्जर का प्रयोग भी कर सकते हैं।


Hyundai Kona



कोना इलेक्ट्रिक की कीमत 23.84 लाख रुपये से 24.03 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच तय की गई है। वहीं इस कार में 39.2kWh का बैटरी पैक मिलता है, जो 136PS की पावर और 395Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। रेंज की बात करें तो कोना सिंगल चार्ज में 452 किमी की रेंज देने में सक्षम है, और यह 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में महज 9.7 सेकंड का समय लेती है। 50kW का फास्ट चार्जर 57 मिनट में कोना की बैटरी को 80 प्रतिशत तक चार्ज कर सकता है। वहीं होम इंस्टॉलेशन 7.2kW AC वॉल-बॉक्स चार्जर को इसे फुल चार्ज करने में 6 घंटे 10 मिनट का समय लगता है। जबकि एक छोटे पोर्टेबल 2.8kW चार्जर से यह फुल चार्ज होने में 19 घंटे का समय लेती है।

Tata Nexon Max


इस सूची की तीसरी कार हालिया लॉन्च हुई नेक्सॉन ईवी मैक्स है, जिसकी शुरुआती कीमत 17.74 लाख रुपये तय की गई है। Tata Nexon EV Max दो वेरिएंट XZ+ और XZ+ Lux में उपलब्ध है। मैक्स में टाटा ने 40.5kWh बैटरी पैक का इस्तेमाल किया है, जिसकी बदौलत यह अब 141bhp की पावर और 250Nm का टार्क पैदा करती है। वहीं चार्जिंग की बात करें तो यह एक बार चार्ज करने पर 437 किमी की रेंज देने में सक्षम है। इसके अलावा, यह नौ सेकंड से भी कम समय में 0-100 किमी प्रति घंटे से 140 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड तक पहुंच सकती है। नेक्सॉन मैक्स के साथ 7.2kW का फास्ट चार्जर भी ऑफर किया जा रहा है जो 6.5 घंटे में बैटरी को शून्य से 100 प्रतिशत तक चार्ज कर सकता है। वहीं इसे 50kW डीसी फास्ट चार्जर से 80 प्रतिशत तक चार्ज होने में 56 मिनट का समय लगता है।

Updated on:
17 May 2022 06:02 pm
Published on:
17 May 2022 04:39 pm
Also Read
View All

अगली खबर