16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Tata Nexon: देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार अब 500km की देगी ड्राइविंग रेंज, अप्रैल में हो सकता है नया वर्जन लॉन्च

Nexon EV के मौजूदा वेरिएंट में 3.3 kW AC चार्जर दिया गया है, जो बैटरी को 100% चार्ज करने में 10 घंटे का समय लेता है।

2 min read
Google source verification
tata_nexon_electric_car-amp.jpg

Tata Nexon Electric

Tata Nexon Electric Long Range Variant : देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टाटा की इलेक्ट्रिक कार Nexon कुछ ही समय में देश की पसंदीदा इलेक्ट्रिक व्हीकल बन गई है। अपने बोल्ड डिज़ाइन, बिल्ड क्वालिटी और विशाल केबिन के साथ Nexon EV ने ग्राहकों को खूब आकर्षित किया है। हालांकि, सीमित ड्राइविंग रेंज इस कार के लिए आज भी अड़चन बनी हुई है, लेकिन लगता है, अब कंपनी इसका समाधान लेकर आ रही है।


कब होगा लॉन्च

रिपोर्ट है, कि नेक्सॉन ईवी का लॉन्ग रेंज वर्जन भारत में जल्द लॉन्च किया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक, टाटा मोटर्स नेक्सॉन ईवी का अधिक प्रीमियम वर्जन तैयार कर रही है, जो मौजूदा मॉडल की तुलना में बेहतर ड्राइविंग रेंज पेश करेगा। इस नए मॉडल को हाल ही में टेस्ट रन पर भी देखा गया था, और माना जा रहा है, कि यह अप्रैल में भारतीय बाजार में एंट्री करेगा।


करीब 500km की मिलेगी रेंज

Nexon EV के वर्तमान मॉडल में मिलने वाले 30.2 kWh बैटरी पैक की तुलना में, इस नए वर्जन में 40 kWh का बड़ा बैटरी पैक होगा। जहां वर्तमान वर्जन 312 किमी रेंज देने में सक्षम है, वहीं अपकमिंग मॉडल 400 किमी की ARAI ड्राइविंग रेंज देने के लिए तैयार किया गया है।

बता दें, नई बैटरी के अलावा, टाटा नेक्सॉन ईवी के नए मॉडल पर 6.6 kW एसी चार्जर दिया जाएगा, जिससे कोई भी कम अवधि में बैटरी को पूरी तरह से चार्ज कर सकता है। Nexon EV के मौजूदा वेरिएंट में 3.3 kW AC चार्जर दिया गया है, जो बैटरी को 100 फीसदी चार्ज करने में 10 घंटे का समय लेता है।

ये भी पढ़ें : लोगों के दिलों को चुराने 3 मार्च को आ रही है 9 गियरों वाली ये खूबसूरत कार, लग्जरी फीचर्स से बनाएगी दीवाना



कितनी होगी कीमत


हाई ड्राइविंग रेंज के अलावा टाटा नेक्सॉन ईवी का नया वर्जन इलेक्ट्रिक एसयूवी के लाइनअप के सभी वैरिएंट पर उतारा जाएगा। इसका मतलब है कि यह वर्तमान में उपलब्ध तीन वेरिएंट - एक्सएम, एक्सजेड और एक्सजेड लक्स के साथ बिक्री पर होगा। कीमत की बात करें तो नई टाटा नेक्सॉन ईवी की कीमत 17-18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, भारत) के बीच शुरू होने की उम्मीद है।



ये भी पढ़ें : मारुति की नई प्रीमियम हैचबैक आपको बना देगी दीवाना, लॉन्च से पहले जान लें इससे जुड़ी तीन खास बात