23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस तारीख को Tata लॉन्च करेगी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, 300Km की रेंज और कीमत होगी इतनी

Tata Tiago EV में कंपनी मौजूदा टिगोर इलेक्ट्रिक के मुकाबले छोटा बैटरी पैक कर सकती है, संभवत: ये कार सिंगल चार्ज में 300 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देगी। ये देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार हो सकती है।

2 min read
Google source verification
tata_tiago_electric-amp.jpg

प्रतिकात्मक तस्वीर: Tata Tiago EV Cheapest Electric Car to be Launch Soon

Tata Tiago Electric Launch Date: इलेक्ट्रिक कार के शौकीनों के लिए खुशख़बरी है, देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स अपनी सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार Tiago EV को लॉन्च करने जा रही है। जानकारी के अनुसार कंपनी आगामी 28 सितंबर को आधिकारिक तौर पर इस इलेक्ट्रिक कार को पेश करेगी। टाटा मोटर्स की तरफ से घरेलू बाजार में ये तीसरी इलेक्ट्रिक वाहन होगी, इससे पहले कंपनी नेक्सॉन ईवी और टिगोर ईवी को बाजार में पेश कर चुकी है, जो कि अपने सेग्मेंट में सबसे बेहतर साबित हो रही हैं। हालांकि अभी इस कार के डिटेल्स के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि ये रेगुलर पेट्रोल (ICE) मॉडल से अलग हो सकती है।


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी नई टिएगो इलेक्ट्रिक (Tiago EV) कार में मौजूदा टिगोर इलेक्ट्रिक सेडान के मुकाबले थोड़ा छोटा बैटरी पैक दे सकती है। टिगोर इलेक्ट्रिक में कंपनी 26kWh की क्षमता का बैटरी पैक इस्तेमाल करती है जो कि 306 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देता है। ऐसा माना जा रहा है कि टिएगो इलेक्ट्रिक सिंगल चार्ज में तकरीबन 300 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज दे सकती है। इसके अलावा एक इलेक्ट्रिक वाहन के तौर पर कंपनी इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में जरूरी बदलाव कर सकती है।


बता दें कि, टाटा मोटर्स ने अगले पांच वर्षों में 10 इलेक्ट्रिक मॉडल पेश करने का लक्ष्य रखा है, जो कि अलग-अलग बॉडी टाइप और सेग्मेंट में शामिल होंगे। फिलहाल, टाटा मोटर्स देश की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक चारपहिया वाहन निर्माता कंपनी है, टाटा नेक्सॉन ईवी देश की बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक कार है। कंपनी का कहना है कि, वो एक आरामदायक सफर, साइलेंट केबिन और लो-कॉस्ट वाली इलेक्ट्रिक वाहनों का निर्माण कर रही है, ताकि इलेक्ट्रिक वाहनों की पहुंच हर किसी तक हो।


हाल ही में टाटा मोटर्स ने अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल पोर्टफोलियो के पावर को दिखाने के लिए कई नए कॉन्सेप्ट मॉडलों को पेश किया था, जिसमें Avinya और Curvv कॉन्सेप्ट शामिल थें। ये दोनों इलेक्ट्रिक एसयूवी हैं और कंपनी इन पर काम कर रही है, उम्मीद है कि जल्द ही इनके प्रोडक्शन रेडी मॉडलों को बाजार में बिक्री के लिए उतारा जाएगा। टाटा मोटर्स की आने वाली नई Tiago EV कंपनी के ईवी पोर्टफोलियो की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार होगी, जो कि आसानी से आम लोगों तक पहुंचेगी। फिलहाल कंपनी ने इसके मैकेनिज्म, मोटर या बैटरी पैक के बारे में कंपनी द्वारा कोई जानकारी साझा नहीं की गई है।


क्या होगी कीमत:

हालांकि लॉन्च से पहले इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत के बारे में कुछ भी कहना मुश्किल है, लेकिन माना जा रहा है कि इसकी कीमत तकरीबन 10 लाख रुपये हो सकती है। यदि कंपनी इस कार को इस कीमत में लॉन्च करती है, तो ये देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार होगी। मौजूदा समय में टिगोर इलेक्ट्रिक सबसे सस्ती कार है, जिसकी कीमत 12.49 लाख रुपये से लेकर 13.64 लाख रुपये के बीच है।