
Tesla Cars in China
अमरीका (United States of America) बेस्ड इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला (Tesla) दुनिया में इलेक्ट्रिक गाड़ियाँ बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी है। दुनिया के कई देशों की सड़कों पर टेस्ला की इलेक्ट्रिक गाड़ियों को देखा जा सकता है। कंपनी की गाड़ियाँ खरीदने के लिए अलग-अलग देशों में अलग-अलग कीमतें है। यह करेंसी डिफरेंस के साथ ही कंपनी के फैसले पर भी निर्भर करता है। पर अमरीका बेस्ड इस कंपनी की इलेक्ट्रिक कार को अमरीका के मुकाबले चीन (China) में ज़्यादा सस्ती कीमत पर खरीदा जा सकता है। सुनने में अजीब ज़रूर लगता है, पर यह सच है। इसके पीछे की वजह टेस्ला की बड़ी स्ट्रैटेजी है।
टेस्ला की गाड़ियों के चीन में सस्ती मिलने का क्या है कारण?
टेस्ला का दुनिया में सबसे बड़ा प्रोडक्शन प्लांट अमरीका में न होते हुए चीन के शंघाई (Shanghai) में है। इसकी एक वजह यह भी है कि चीन में प्रोडक्शन कॉस्ट सस्ती पड़ती है। ऐसे में दूसरे देशों में टेस्ला की गाड़ियों को चीन के शंघाई प्लांट, जिसे गीगाफैक्ट्री भी कहा जाता है, से ही एक्सपोर्ट किया जाता है। पर इसके बावजूद चीन में टेस्ला की इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड पिछले कुछ समय में गिरी है। चीन दुनिया में इलेक्ट्रिक गाड़ियों का सबसे बड़ा मार्केट है। ऐसे में चीन में टेस्ला की इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड को बढ़ाने के लिए ही यहाँ टेस्ला की इलेक्ट्रिक कार को अमरीका से करीब 40% सस्ती कीमत में खरीदा जा सकता है।
यह भी पढ़ें- Mercedes AMG E53 Cabriolet: मर्सिडीज़ की नई लग्ज़री कार हुई भारत में लॉन्च, मिलेंगे शानदार फीचर्स और कीमत होगी इतनी
आज फिर घटाई कीमत
टेस्ला ने चीन में अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों की कीमत आज शुक्रवार, 6 दिसंबर को एक बार फिर कम कर दी है। टेस्ला द्वारा पिछले 3 महीनों में दूसरी बार चीन में अपनी गाड़ियों की कीमत कम की गई है। कंपनी का लक्ष्य चीन में कीमत घटाकर टेस्ला की लेक्ट्रिक गाड़ियों की सेल्स को बूस्ट करना है। सितंबर से अब तक कंपनी ने चीन में अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों की कीमतें 13% से 24% घटाई है। ऐसे में टेस्ला के मॉडल 3 की चीन में कीमत अब 2,29,900 युआन यानि की भारतीय करेंसी में 27,72,260 रुपये हो गई है। पहले यह कीमत 2, 65,900 युआन यानि की भारतीय करेंसी में 32,06,219 रुपये हो गई है।
यह भी पढ़ें- Mercedes की Tesla को टक्कर देने की तैयारी, 8 हज़ार करोड़ में तैयार किया जाएगा चार्जिंग नेटवर्क
Published on:
06 Jan 2023 03:55 pm
बड़ी खबरें
View Allइलेक्ट्रिक व्हीकल्स
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
