5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

OMG! डायनामाइट से बलास्ट कर दी Tesla इलेक्ट्रिक कार, बैटरी कॉस्ट और कंपनी के सर्विस से परेशान था मालिक, देखें VIDEO

Tesla Model S ग्लोबल मार्केट में कुल तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध है, लांग रेंज, प्लेड और प्लेड प्लस शामिल है। ये सभी वेरिएंट्स ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ आती हैं। पिकअप के मामले में भी ये कार बेहद ही शानदार है, कंपनी का दावा है कि ये कार महज 1.99 सेकेंड में ही 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है।

3 min read
Google source verification
,

,

दुनिया भर में अपने बुलंदी के झंडे गाड़ने वाले प्रमुख उद्योगपति एलन मस्क (Elon Musk) की इलेक्ट्रिक कार कंपनी Tesla आए दिन सुर्खियों में रहती है। बीते कुछ महीनों से Tesla की इलेक्ट्रिक कारों का इंतज़ार इंडियन कस्टमर भी बेसब्री से कर रहे हैं। लेकिन इस बीच टेस्ला एक बार फिर से ख़बरों में है और इस बार मामला थोड़ा अलग है। फीनलैंड में एक शख्स ने अपनी करोड़ों की टेस्ला कार को डायनामाइट से ब्लास्ट कर दिया है।

इस पूरे मामले का एक वीडियो भी यूट्यूब पर अपलोड किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फीनलैंड के रहने वाले टुमास कैटैनन ने अपनी 2013 Tesla Model S कार को डायनामाइट से उड़ाने का फैसला किया। बताया जा रहा है कि टुमास अपनी इस कार के कुछ फंक्शन और सॉफ्टवेयर परफॉर्मेंस से परेशान थें।

यूट्यूब पर अपलोड किए गए वीडियो के अनुसार (अंग्रेजी सब-टाइटल उपलब्ध हैं), कार खरीदने के बाद कुछ दिनों तक सबकुछ ठीक रहा लेकिन आगे चलकर वाहन मालिक को कार के इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में कई त्रुटि कोड दिखाई दिए और कार को टेस्ला सर्विस सेंटर तक ले जाने के लिए एक टो ट्रक की आवश्यकता भी पड़ी और कार को सर्विस सेंटर तक पहुंचाया गया।

यह भी पढें: इलेक्ट्रिक स्कूटर बनी आग का गोला, तीन महीनें में चौथी घटना, जानिए क्या है वजह

एक महीने के बाद, कार मालिक को कंपनी की तरफ से जानकारी मिली कि पूरे बैटरी पैक को बदले बिना सेडान को ठीक नहीं किया जा सकता है, जिसकी कीमत उसे 22,480 डॉलर देनी होगी। चूंकि कार लगभग आठ साल पुरानी थी, इसलिए इसके लिए कोई वारंटी उपलब्ध नहीं थी। इसके मरम्मत में अन्य लागतें भी जुड़ी हुई थीं। इसलिए, दुखी टेस्ला के मालिक ने 30 किलो डायनामाइट का उपयोग करके कार को उड़ाने का फैसला किया।

इतना ही नहीं, Tesla और कंपनी के मालिक एलन मस्क के खिलाफ अपना विरोध दिखाने के लिए टुमास ने अपनी इस कार को जलाने से पहले उसमें टेस्ला के सीईओ एलन मस्क का एक डमी (पुतला) भी रखा। इस पूरे वाकये का बाकायदा एक वीडियो भी शूट किया गया, जिसे एक टीम ने तैयार किया है। शायद ये दुनिया का पहला ऐसा मामला है जिसमें किसी शख्स ने Tesla कार को डायनामाइट से ब्लास्ट किया है।



कैसी है Tesla Model S इलेक्ट्रिक कार:


जैसा कि आप सभी को पता है कि अमेरिकी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी टेस्ला भारत में भी जल्द ही अपने वाहनों की बिक्री शुरू करने वाली है। कंपनी अपने वाहनों के निर्माण और असेंबली के प्लांट शुरू करने की भी तैयारी कर रही है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि कंपनी टेस्ला मॉडल एस को भी यहां के बाजार में पेश किया जाएगा।

ग्लोबल मार्केट में ये कार कुल तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध है, लांग रेंज, प्लेड और प्लेड प्लस शामिल है। जहां लांग रेंज मॉडल में डुअल-मोटर सेटअप दिया गया है तो दावा किया जा रहा है कि ये वेरिएंट 660 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देती है। वहीं अन्य दो वेरिएंट्स में ट्रा-मोटर सेटअप देखने को मिलता है, जो क्रमश: 627 किलोमीटर और 837 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देती हैं। ये सभी वेरिएंट्स ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ आती हैं। पिकअप के मामले में भी ये कार बेहद ही शानदार है, कंपनी का दावा है कि ये कार महज 1.99 सेकेंड में ही 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है।