
Tesla Supercharger
अमरीका (United States of America) आधारित इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला (Tesla) दुनिया में सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार कंपनी है। इसका चार्जिंग नेटवर्क सुपरचार्जर (Supercharger) कहलाता है, जिससे टेस्ला की इलेक्ट्रिक गाड़ियों को चार्जिंग की सुविधा मिलती है। पर अब टेस्ला का सुपरचार्जर नेटवर्क सिर्फ टेस्ला की इलेक्ट्रिक गाड़ियों तक ही सीमित नहीं है। टेस्ला का सुपरचार्जर चार्जिंग नेटवर्क अब दूसरी कंपनियों की इलेक्ट्रिक गाड़ियों को भी चार्जिंग की सुविधा देता है। टेस्ला पिछले साल भर से इस पर काम कर रही है। पर इस सुविधा में एक दुविधा भी है।
क्या है परेशानी?
टेस्ला के सुपरचार्जर चार्जिंग नेटवर्क के दूसरी कंपनियों की इलेक्ट्रिक गाड़ियों को चार्जिंग की सुविधा देने में एक परेशानी भी होती है। इस परेशानी के बारे में अब तक ज़्यादा लोगों का ध्यान नहीं गया है। दरअसल टेस्ला का सुपरचार्जर नेटवर्क टेस्ला की इलेक्ट्रिक गाड़ियों को ध्यान में रखकर ही डिज़ाइन किया गया था। टेस्ला की इलेक्ट्रिक गाड़ियों में चार्जिंग पोर्ट पीछे की तरफ लेफ्ट साइड में होता है। ऐसे में एक सुपरचार्जर स्टेशन पर सभी टेस्ला की गाड़ियाँ होने में किसी तरह की परेशानी नहीं होती।
पर टेस्ला अब अपने सुपरचार्जर नेटवर्क की सुविधा दूसरी कंपनियों की इलेक्ट्रिक गाड़ियों को भी दे रहा है। और दूसरी कंपनियों की इलेक्ट्रिक गाड़ियों में चार्जिंग पोर्ट टेस्ला की इलेक्ट्रिक गाड़ियों से अलग तरफ भी होते हैं। ये पीछे की तरफ राइट साइड में, मिडिल लेफ्ट या राइट या आगे की तरफ सेंटर में भी हो सकते हैं। ऐसे में एक साथ अलग-अलग कंपनियों की इलेक्ट्रिक गाड़ियों को टेस्ला के सुपरचार्जर स्टेशन पर एक ही समय में चार्ज करने में परेशानी होती है।
Published on:
15 Dec 2022 06:57 pm
बड़ी खबरें
View Allइलेक्ट्रिक व्हीकल्स
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
