
Sahara Electric Scooter
देश में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन लोग तेजी से अपना रहे हैं, जिसके चलते भारतीय सड़कों पर ईवी की मात्रा में पहले के मुकाबले इजाफा हुआ है। लेकिन आज हम किसी कंपनी के इलेक्ट्रिक वाहन के बारे में आपको जानकारी नहीं दे रहे हैं, बजाय इसके इंटरनेट पर छाई हुई इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने की घटना के बारे में आपको बताने जा रहे हैं।
दरअसल, SaharaEVOLS के X1 इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने का वीडियो इंटरनेट पर जमकर देखा जा रहा है। यह वीडियो मुंबई के अंधेरी का है। जिसे यूट्यूब पर अपलोड किया गया है, इस 3 मिनट के क्लिप में इलेक्ट्रिक स्कूटर को जलते हुए देखा जा सकता हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह SaharaEVOLS का X1 मॉडल था। वीडियो में सड़क के किनारे जलते स्कूटर के पास सफेद रंग का पदार्थ पड़ा हुआ है, जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है, कि किसी ने आग बुझाने के लिए इसे इस्तेमाल किया हो।
स्कूटर से धुंआ लगातार निकल रहा है, वहीं कुछ देर बाद अचानक प्रेशर कुकर की तरह धुंआ काफी बढ़ जाता है, और स्कूटर में आग लग जाती है। हालांकि एक व्यक्ति आग बुझाने के लिए बाल्टी पानी लाता है। पानी की पूरी बाल्टी स्कूटर पर फेंकने के बाद भी आग थम नहीं रही है। जिसके बाद एक व्यक्ति अग्निशामक यंत्र लाता है और स्कूटर पर उसका उपयोग करता है, बावजूद इसके स्कूटर से आग की लपटे आ रही हैं। अंत में, जब कोई व्यक्ति पानी की एक और बाल्टी लाता है और उसे स्कूटर पर फेंकता है तो आग बुझ जाती है। हालांकि इसके बाद भी स्कूटर से धुंआ निकलता रहता है।
यहां ध्यान देने वाली बात यह है, कि एक बार जब बैटरी सेल में आग लग जाती है, तो बैटरी में संग्रहित ऊर्जा रसायनों का उपयोग आग के लिए ईंधन के रूप में होता है। जिसमें एक के बाद एक सेल में आग लगना शुरू हो जाती है। इस तरह एक चेन रिएक्शन शुरू हो जाता है। वीडियो में देखा जा सकता है, कि कई बार, आग धीमी हो जाती है, लेकिन विस्फोट के साथ फिर से शुरू होती है। यह तब होता है जब एक नई बैटरी सेल जलने लगती है।
क्रेडिट: ईटी ऑटो
Updated on:
18 Dec 2021 06:08 pm
Published on:
18 Dec 2021 06:06 pm
बड़ी खबरें
View Allइलेक्ट्रिक व्हीकल्स
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
