
TI Clean Mobility's Montra Electric three wheeler Auto launched
मुरुगप्पा समूह की कंपनी ट्यूब इन्वेस्टमेंट्स ऑफ इंडिया (टीआईआई) की सहायक कंपनी टीआई क्लीन मोबिलिटी (टीसीएम) ने आज इलेक्ट्रिक व्हीकल स्पेस में एंट्री कर ली है। कंपनी ने आज चेन्नई में अपने पहले इलेक्ट्रिक तिपहिया ऑटो मोंट्रा इलेक्ट्रिक 3डब्ल्यू को लॉन्च किया है। मोंट्रा इलेक्ट्रिक 3W रेंज की कीमत 3.02 - 3.42 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पोस्ट-सब्सिडी) के बीच तय की गई है। यह वाहन देश भर में 100 से अधिक डीलरशिप पर उपलब्ध होगा।
कंपनी द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार, इसमें सेग्मेंट का सबसे बेस्ट 10 kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया गया है, जो सिंगल चार्ज में 197 किलोमीटर (ARAI प्रमाणित) तक का ड्राइविंग रेंज देता है। इसके अलावा यह इलेक्ट्रिक ऑटो 60 एनएम का पीक टॉर्क और 55 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड प्रदान करता है। यह पार्क असिस्ट के साथ-साथ बेहतर इकोनॉमी के लिए कई ड्राइव मोड से भी लैस है।
इस इलेक्ट्रिक ऑटो के बारे में अधिक जानकारी देते हुए, TICMPL के प्रबंध निदेशक केके पॉल, ने कहा, "यह तीन अलग-अलग वेरिएंट्स में उपलब्ध है, जिसमें सॉफ्ट टॉप, हार्ड टॉप और लॉन्ग रेंज शामिल हैं। मॉन्ट्रा इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर टेलीमैटिक्स और ड्राइवर और कम्यूटर दोनों के लिए अत्याधुनिक ऐप के साथ-साथ डिजिटल फाइनेंसिंग, 24 x 7 रोडसाइड असिस्टेंस, 2 साल की एक्सटेंडेड वारंटी विकल्प और तीन साल की एएमसी से लैस है।
कंपनी ने घोषणा की कि 40 डीलर पहले से ही ऑनबोर्ड हैं और वे वित्त वर्ष 2023 के अंत तक 100 लोकेशन पर उपलब्ध होगी। इस इलेक्ट्रिक व्हीकल को विकास और निर्माण के लिए अब तक 200 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है और इसे तैयार करने में 3 साल लग गए। कंपनी कई बैटरी स्वैपिंग निर्माताओं के संपर्क में है और भविष्य में इस तकनीक को भी शामिल किया जा सकता है, फिलहाल ये NMC बैटरी केमिस्ट्री का उपयोग कर रहे हैं।
Published on:
06 Sept 2022 10:22 pm
बड़ी खबरें
View Allइलेक्ट्रिक व्हीकल्स
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
