18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

200km की रेंज के साथ आती हैं ये टॉप इलेक्ट्रिक बाइक्स, स्टाइल और फीचर्स में नहीं है किसी से कम

अगर आप भी पेट्रोल टू-व्हीलर को छोड़कर अब एक नई इलेक्ट्रिक बाइक की तलाश में हैं तो यहां हम आपके लिए कुछ बेस्ट है परफॉरमेंस बाइक्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं जोकि आपके लिए बेस्ट ऑप्शन बन सकती हैं

2 min read
Google source verification
best_ev.jpg

देश में इलेक्ट्रिक वाहनों के लॉन्च होने का सिलसिला अब तेजी से आगे बढ़ रहा है। नए-नए मॉडल्स मार्केट में आ रहे हैं। अगर आप भी पेट्रोल टू-व्हीलर को छोड़कर अब एक नई इलेक्ट्रिक बाइक की तलाश में हैं तो यहां हम आपके लिए कुछ बेस्ट है परफॉरमेंस बाइक्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं जोकि आपके लिए बेस्ट ऑप्शन बन सकती हैं... आइये जानते हैं


Oben Rorr

Oben Rorr इलेक्ट्रिक बाइक आपके बजट और डेली यूज़ के लिए एक अच्छा ऑप्शन बन सकती है। इस बाइक की एक्स –शो रूम कीमत 1.02 लाख रुपये है। इसमें 4.4 kwh की बैटरी पैक दिया है जोकि फुल चार्ज में 200 किलोमीटर की रेंज देती है और इसे फुल चार्ज होने में 2 घंटे का समय लगता है। इस बाइक की टॉप स्पीड 100kmph है। इस बाइक का डिजाइन और इसके फीचर्स इसके प्लस पॉइंट्स हैं।


Tork Kratos

यह बाइक फुल चार्ज में 180km की रेंज देती है। इसका डिजाइन स्पोर्टी है। इसकी बैटरी 4 kWhr के साथ आती है, जो चार्ज करने में 4-5 घंटे का समय लगती है। यह 4500 W का मोटर से लैस है, और फुल चार्ज पर यह 180 km की रेंज देती है जबकि इसकी टॉप स्पीड 105kmph है।


Komaki Ranger

इस बाइक की रेंज फुल चार्ज में 200 किलोमीटर है। यह 4000 W का पावर देती है, जो 72V/ 50 Ah की लिथियम आयन बैटरी से संचालित है। इस बाइक की एक्स-शो रूम कीमत 1.68 लाख रुपये है। यह काफी बोल्ड लुक में है।


Revolt RV400

यह एक पॉपुलर इलेक्ट्रिक बाइक है। इस बाइक में 3KW (मिड ड्राइव) मोटर मिलती है, जो 72V, 3.24KWh लिथियम-आयन बैटरी से चलती है। इसकी टॉप स्पीड 85kmph है । इसमें लगी बैटरी को 4.5 घंटे में 100 फीसदी चार्ज हो जाती है और फुल चार्ज में करीब 150 किलोमीटर की रेंज देती है । इस बाइक की कीमत एक्स-शो रूम कीमत 1,24,999 रुपये है।