scriptUltraviolette F77 electric sports motorcycle deliveries begin in India | Ultraviolette F77: देश की पहली 'मेड इन इंडिया' इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल की डिलीवरी शुरू, जानिए फीचर्स और कीमत | Patrika News

Ultraviolette F77: देश की पहली 'मेड इन इंडिया' इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल की डिलीवरी शुरू, जानिए फीचर्स और कीमत

locationनई दिल्लीPublished: Feb 28, 2023 12:59:35 pm

Submitted by:

Tanay Mishra

Ultraviolette F77 Electric Sports Motorcycle Delivery: पिछले साल लांच हुई देश की पहली 'मेड इन इंडिया' इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल अल्ट्रावॉयलेट एफ77 ने भारत में डिलीवरी शुरू कर दी है। नवंबर 2022 में लॉन्च हुई इस इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल की बुकिंग अक्टूबर 2022 में ही शुरू कर दी गई थी। इसके बाद से ही लोग इसका इंतज़ार कर रहे थे।

ultraviolet_f77.jpg
Ultraviolette F77 Electric Sports Motorcycle

देश में पिछले कुछ साल में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की पॉपुलैरिटी और डिमांड तेज़ी से बढ़ी है। पेट्रोल-डीज़ल की ऊँची कीमतों की वजह से भी लोगों का इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के प्रति इंट्रेस्ट बढ़ा है। इसी ट्रेंड को देखते हुए देश-विदेश की कई छोटी-बढ़ी ऑटोमोबाइल कंपनियाँ भारत में अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स लॉन्च कर रही हैं। इनमें बेंगलुरु की एक ऑटोमोबाइल कंपनी अल्ट्रावॉयलेट ऑटोमोटिव प्राइवेट लिमिटेड (Ultraviolette Automotive Private Limited) भी शामिल है। कंपनी ने 24 नवंबर, 2023 को देश में अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल अल्ट्रावॉयलेट एफ77 (Ultraviolette F77) को लॉन्च किया था। इसके एक महीने पहले कंपनी ने इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी थी। इसके बाद से ही देश में मोटरसाइकिल लवर्स इस दमदार इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल को घर लाने का इंतज़ार कर रहे थे। अब उनका यह इंतज़ार खत्म हो गया है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.