25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अगले साल भारत में लॉन्च होंगे ये 9 किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर! कीमत से लेकर तारीख का हुआ खुलासा

भारत में कई नए पुराने ब्रांड्स मिलकर करीब 9 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को अगले साल करीब 9 नए मॉडल्स लेकर आ रहे हैं जोकि बजट सेगमेंट से लेकर प्रीमियम सेगमेंट को भी टारगेट करेंगे। नए मॉडल्स में न सिर्फ स्टाइल अच्छा होने वाला है बल्कि ये स्मार्ट कनेक्टिविटी फीचर्स से भी लैस होंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
ev_scooter.jpg

इस समय भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की मांग तेजी से बढ़ रही है, जिसे देखते हुए अब EV सेगमेंट में काफी नए ब्रांड्स एंट्री ले रहे हैं। इतना ही नहीं मौजूदा ब्रांड्स भी अब EV सेगमेंट में दाव लगा रहे हैं। वैसे इस साल (2022) में काफी नए इलेक्ट्रिक स्कूटर देखने को मिले हैं, लेकिन अब भारत में कई नए पुराने ब्रांड्स मिलकर करीब 9 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को अगले साल करीब 9 नए मॉडल्स लेकर आ रहे हैं जोकि बजट सेगमेंट से लेकर प्रीमियम सेगमेंट को भी टारगेट करेंगे। नए मॉडल्स में न सिर्फ स्टाइल अच्छा होने वाला है बल्कि ये स्मार्ट कनेक्टिविटी फीचर्स से भी लैस होंगे। इतना ही नहीं इनमें ज्यादा रेंज और है स्पीड पर का भी ध्यान रखा जाएगा ।आइये जानते हैं उन 9 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के बारे में जोकि साल 2023 में लॉन्च होंगे।

अगले साल भारत में लॉन्च वाले 9 इलेक्ट्रिक स्कूटर की लिस्ट

1. मॉडल: Suzuki Burgman Electric

कब होगा लॉन्च: जनवरी 2023

संभावित कीमत : 1.20 लाख रुपये

2. मॉडल: Hero Electric AE-8

कब होगा लॉन्च: जनवरी 2023

संभावित कीमत : 70,000 रुपये

3. मॉडल: Gogoro 2 series

कब होगा लॉन्च: फ़रवरी 2023

संभावित कीमत : 1.50 लाख रुपये

4. मॉडल: Bajaj Chetak Electric

कब होगा लॉन्च: फ़रवरी 2023

संभावित कीमत : 1.60 लाख रुपये

5. मॉडल: Hero Electric AE-75

कब होगा लॉन्च: मार्च 2023

संभावित कीमत : 80,000 रुपये

6. मॉडल: Hero Electric AE-29

कब होगा लॉन्च: जून 2023

संभावित कीमत : 85,000 रुपये

7. मॉडल: Hero Electric AE-3

कब होगा लॉन्च: जून 2023

संभावित कीमत : 1.50 लाख रुपये

8. मॉडल: Honda Activa Electric

कब होगा लॉन्च: सितम्बर 2023

संभावित कीमत : 1.50 लाख रुपये

9. मॉडल: TVS Creon

कब होगा लॉन्च: अक्टूबर 2023

संभावित कीमत : 1.20 लाख रुपये