
इस समय भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की मांग तेजी से बढ़ रही है, जिसे देखते हुए अब EV सेगमेंट में काफी नए ब्रांड्स एंट्री ले रहे हैं। इतना ही नहीं मौजूदा ब्रांड्स भी अब EV सेगमेंट में दाव लगा रहे हैं। वैसे इस साल (2022) में काफी नए इलेक्ट्रिक स्कूटर देखने को मिले हैं, लेकिन अब भारत में कई नए पुराने ब्रांड्स मिलकर करीब 9 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को अगले साल करीब 9 नए मॉडल्स लेकर आ रहे हैं जोकि बजट सेगमेंट से लेकर प्रीमियम सेगमेंट को भी टारगेट करेंगे। नए मॉडल्स में न सिर्फ स्टाइल अच्छा होने वाला है बल्कि ये स्मार्ट कनेक्टिविटी फीचर्स से भी लैस होंगे। इतना ही नहीं इनमें ज्यादा रेंज और है स्पीड पर का भी ध्यान रखा जाएगा ।आइये जानते हैं उन 9 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के बारे में जोकि साल 2023 में लॉन्च होंगे।
अगले साल भारत में लॉन्च वाले 9 इलेक्ट्रिक स्कूटर की लिस्ट
1. मॉडल: Suzuki Burgman Electric
कब होगा लॉन्च: जनवरी 2023
संभावित कीमत : 1.20 लाख रुपये
2. मॉडल: Hero Electric AE-8
कब होगा लॉन्च: जनवरी 2023
संभावित कीमत : 70,000 रुपये
3. मॉडल: Gogoro 2 series
कब होगा लॉन्च: फ़रवरी 2023
संभावित कीमत : 1.50 लाख रुपये
4. मॉडल: Bajaj Chetak Electric
कब होगा लॉन्च: फ़रवरी 2023
संभावित कीमत : 1.60 लाख रुपये
5. मॉडल: Hero Electric AE-75
कब होगा लॉन्च: मार्च 2023
संभावित कीमत : 80,000 रुपये
6. मॉडल: Hero Electric AE-29
कब होगा लॉन्च: जून 2023
संभावित कीमत : 85,000 रुपये
7. मॉडल: Hero Electric AE-3
कब होगा लॉन्च: जून 2023
संभावित कीमत : 1.50 लाख रुपये
8. मॉडल: Honda Activa Electric
कब होगा लॉन्च: सितम्बर 2023
संभावित कीमत : 1.50 लाख रुपये
9. मॉडल: TVS Creon
कब होगा लॉन्च: अक्टूबर 2023
संभावित कीमत : 1.20 लाख रुपये
Published on:
26 Dec 2022 04:17 pm
बड़ी खबरें
View Allइलेक्ट्रिक व्हीकल्स
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
