27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Upcoming Mahindra Electric Car : महिंद्रा की नई इलेक्ट्रिक कार पर टिकी सबकी नजर, टेस्टिंग के दौरान दिखी पहली झलक

रिपोर्ट्स की मानें तो Mahindra XUV300 इलेक्ट्रिक के प्रोडक्शन-रेडी वर्जन का नाम Mahindra XUV400 हो सकता है,

2 min read
Google source verification
mahindra_electric_car-amp.jpg

Upcoming Electric Car


देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने हाल ही में अपनी तीन अपकमिंग एसयूवी का टीजर जारी किया। रिपोर्ट के मुताबिक तीनों वाहन कंपनी के नए ईवी प्लेटफॉर्म पर आधारित होंगी। वहीं 'बॉर्न इलेक्ट्रिक विजन' के नाम से मशहूर नई महिंद्रा इलेक्ट्रिक एसयूवी को ब्रांड के यूके स्थित महिंद्रा एडवांस डिजाइन यूरोप (एमएडीई) डिवीजन द्वारा डिजाइन किया गया है, और इनके कॉन्सेप्ट वर्जन को जुलाई 2022 में पेश किया जाएगा।

टेस्टिंग पर दिखा इलेक्ट्रिक वाहन


आज इन वाहनों के बारे में चर्चा का कारण इसकी टेस्टिंग के दौरान सामनें आई तस्वीर है। आगामी महिंद्रा इलेक्ट्रिक एसयूवी में से एक को टेस्टिंग पर देखा गया है, हालांकि टेस्ट म्यूल पूरी तरह से कवर था, तो ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन एलईडी डीआरएल, फॉग लैंप असेंबली, अलॉय व्हील और डुअल-टोन ओआरवीएम के साथ इसके हेडलैम्प्स को देखा जा सकता है। माना जा रहा है, कि महिंद्रा की स्पॉट की गई यह कार Mahindra eXUV300 होने की संभावना है, जिसने 2020 ऑटो एक्सपो में प्री-प्रोडक्शन अवतार में अपनी शुरुआत की थी।

ये भी पढ़ें : अब सस्ती कार भी सुरक्षित, Renault Kiger और Nissan Magnite ने NCAP में हासिल किए 4-स्टार, शुरुआती कीमत महज 5.79 लाख

MahindraXUV400 हो सकता है नाम

रिपोर्ट्स की मानें तो Mahindra XUV300 इलेक्ट्रिक के प्रोडक्शन-रेडी वर्जन का नाम Mahindra XUV400 हो सकता है, जिसके फाइल प्रोडक्शन मॉडल में एक बंद ग्रिल और जगह जगह नीली हाइलाइट्स होने की संभावना है, जो इसे IC इंजन से लैस XUV300 से अलग करेगी। फिलहाल इस कार के बैटरी पैक को लेकर कोई जानकारी सामनें नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है, कि कंपनी इसे दो बैटरी पैक - 350V और 380V के साथ पेश करेगी।


ये भी पढ़ें : पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से ना हो परेशान, आ रही हैं 5 नई डीजल कारें, कम कीमत में जबरदस्त होगा माइलेज

कंपनी 8 नए इलेक्ट्रिक वाहन करेगी लॉन्च


बताते चलें, कि घरेलू वाहन निर्माता ने घोषणा की थी, कि वह 2027 तक 8 नए इलेक्ट्रिक वाहन लाएगी। उनमें से चार मौजूदा पेट्रोल और डीजल महिंद्रा एसयूवी से प्राप्त होंगे। महिंद्रा की नई इलेक्ट्रिक कारों को शुरू से ही नए 'बॉर्न इलेक्ट्रिक' प्लेटफॉर्म पर डिजाइन किया जाएगा। वहीं कंपनी अपनी ईवी रेंज के लिए एक व्यक्तिगत उप-ब्रांड बनाने की योजना भी बना रही है।