5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

catch_icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Tata Punch EV जल्द होगी भारत में लॉन्च! इंटीरियर हुआ लीक, टेस्टिंग के दौरान आई नज़र

Tata Paunch EV: टाटा पंच का इलेक्ट्रिक अवतारव अब जल्द ही भारत में लॉन्च होने जा रही है। Tata Motors ने भी Punch EV को कंफर्म कर दिया है। हाल ही में यह मॉडल टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। Spy तस्वीरों में इस कार के टायर्स और इंटीरियर को साफ़ देखा गया है।

2 min read
Google source verification
tata_punch_ev.jpg

Tata Paunch Electric

Tata Paunch Electric: देश में टाटा मोटर्स किफायती दाम में इलेक्ट्रिक कारें ला रही है। हालाकि कंपनी के पास अभी भी Pure EV Platform नहीं है, इस समय कंपनी के पास Tiago EV, Tigor EV, Nexon EV Prime और Nexon EV MAX जैसी किफायती इलेक्ट्रिक कारें मौजूद हैं। लेकिन अब इस लिस्ट में एक और मॉडल शामिल हो रहा है। जी हां Tata Punch EV अब जल्द ही भारत में लॉन्च होने जा रही है।

Tata Motors ने भी Punch EV को कंफर्म कर दिया है। हाल ही में यह मॉडल टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। Spy तस्वीरों में इस कार के टायर्स और इंटीरियर को साफ़ देखा गया है। नए मॉडल में Apollo के टायर्स दिए गये हैं...इसके अलावा इसके केबिन में कोई बदलाव नहीं किये गये हैं, लेकिन इंटीरियर में ब्लू लाइन शेड देखने को मिलेगी जोकि टाटा की अन्य EV कारों में भी है...


Tata Punch EV कब लॉन्च होगी इस बारे में कंपनी की तरफ से जानकारी मिली है कि इसे अगले साल (2023) जुलाई के बाद लॉन्च किया जायगा। सोर्स के मुताबिक Punch EV की कीमत भी 10 लाख से कम होने की सम्भावना है। वैसे प्रोडक्शन मॉडल रेडी है। कुछ समय पहले रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया गया है कि इस नए EV मॉडल की टेस्टिंग की जा रही है।



फुल चार्ज में चलेगी 300km!

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नई Tata Punch EV में भी Nexon EV और Tigor EV की तरह ही Ziptron टेक्नोलॉजी देखने को मिलेगी। नई Punch EV में 55Kw का इलेक्ट्रिक मोटर और 26kW की लीथियम आयन बैटरी पैक मिल सकता है। यह इंजन 74bhp पावर और 170Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है। माना जा रहा है कि नई Tata Punch EV फुल चार्ज में 300 km तक की रेंज दे सकती है। इसके अलावा, इसमें फास्ट चार्जिंग का ऑप्शन दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: कम्फर्ट के साथ मिलेगी बेहतर ग्रिप, बाइक के लिए खास हैं अपोलो ये टायर्स