18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Volvo की शानदार इलेक्ट्रिक कार होगी इस दिन देश में पेश, मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स और 418km ड्राइविंग रेंज

लग्ज़री कार कंपनी वॉल्वो देश में अपनी दूसरी इलेक्ट्रिक कार किस दिन पेश करने वाली है, इस बात की जानकारी सामने आ गई हैं। आइए इस बारे में जानते है।

2 min read
Google source verification
volvo_ex90.jpg

Volvo EX90 Electric Car

भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vehicles) की लोकप्रियता और डिमांड तेज़ी से बढ़ रही है। इसे ही देखते हुए देश-विदेश की कई बड़ी वाहन निर्माता कंपनियाँ समय-समय पर भारत में अपने नए इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च करती रहती हैं। इस लिस्ट में अब एक नया नाम जुड़ने जा रहा है। कुछ समय पहले ही स्वीडन (Sweden) की ऑटोमोबाइल कंपनी वॉल्वो (Volvo) ने भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च की थी, जो एक लग्ज़री इलेक्ट्रिक एसयूवी थी। अब जल्द ही कंपनी देश में अपनी दूसरी लग्ज़री इलेक्ट्रिक कार से भी पर्दा उठाने वाली है। कंपनी की इस कार का नाम Volvo EX90 है और यह भी एक लग्ज़री इलेक्ट्रिक एसयूवी होगी।


किस दिन होगी पेश?

हाल ही में आई रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी Volvo EX90 से इसी साल 9 नवंबर को पर्दा उठा सकती है। हालांकि कंपनी ने इस बारे में अब तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है, पर आने वाले कुछ दिनों में कंपनी की तरफ से आधिकारिक घोषणा भी की जा सकती है।

यह भी पढ़ें- कार के माइलेज में चाहते हैं सुधार? तो अपनाएं इस आसान टिप्स को

शानदार डिज़ाइन और बेहतरीन फीचर्स


वॉल्वो की इस लग्ज़री इलेक्ट्रिक एसयूवी को कंपनी शानदार डिज़ाइन के साथ पेश करने वाली है, जैसा कि आप इसकी तस्वीरों में देख सकते हैं। फीचर्स की बात करें, तो रिपोर्ट के अनुसार इस इलेक्ट्रिक कार में नया स्मार्ट डैशबोर्ड, ऑल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एंड्रॉयड ऑटो तथा ऐप्पल प्ले कनेक्टिविटी, गूगल ऑपरेटिंग सॉफ्टवेयर कनेक्टिविटी, पैनोरैमिक सनरूफ, नैविगेशन, मीडिया एंड फोन कंट्रोल, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग, ऑटोमैटिक ब्रेक असिस्ट, लेन ब्रेक असिस्ट, स्टीयरिंग व्हील के पीछे ड्राइविंग रेंज, स्पीड और नैविगेशन जैसी कमांड्स के लिए एक छोटी साइज़ की स्क्रीन और दूसरे कई बेहतरीन फीचर्स मिल सकते हैं।


पावरट्रेन

Volvo EX90 लग्ज़री इलेक्ट्रिक एसयूवी में 75kWh बैट्री पैक का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें दो मोटर्स के साथ AWD ड्राइवट्रेन दी गई है, जिससे 300kW पावर जनरेट होती है, जो लगभग 402 bhp पावर और 660 Nm टॉर्क के बराबर है। इससे यह इलेक्ट्रिक कार सिर्फ 4.9 सेकंड्स में ही 100kmph की स्पीड पकड़ सकती है। इसकी टॉप स्पीड 180kmph है और ड्राइविंग रेंज सिंगल चार्ज में करीब 418 किलोमीटर की है। साथ ही 150kW DC फास्ट चार्जर की मदद से इस इलेक्ट्रिक कार की बैट्री को 0-80% तक सिर्फ 40 मिनट में चार्ज किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें- देश में नए इलेक्ट्रिक स्कूटर Baaz की एंट्री, कीमत Ola से काफी कम और परफॉर्मेंस में है दम