7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Volvo की पहली इलेक्ट्रिक कार हुई देश में रोल आउट, होगी “मेड इन इंडिया” और कीमत इतनी

लग्ज़री कार कंपनी वॉल्वो की पहली इलेक्ट्रिक कार आज से देश में रोल आउट हो गई है।

2 min read
Google source verification
volvo_xc40_rolls_out.jpg

Volvo XC40 first unit rolls out

भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vehicles) की तेज़ी से बढ़ती लोकप्रियता और डिमांड को देखते हुए देश-विदेश की कई बड़ी वाहन निर्माता कंपनियाँ देश में समय-समय पर अपने नए इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च करती रहती हैं। कुछ समय पहले ही स्वीडिश (Swedish) ऑटोमोबाइल कंपनी वॉल्वो (Volvo) ने भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च की थी। Volvo XC40 नाम की यह कार एक शानदार इलेक्ट्रिक एसयूवी (Electric SUV) है। इसकी फर्स्ट यूनिट आज 19 अक्टूबर को रोल आउट हो गई है।


"मेड इन इंडिया"

वॉल्वो की यह इलेक्ट्रिक कार XC40 "मेड इन इंडिया" है और पूरी तरह से भारत में ही असेम्बल हुई है। इसे बेंगलुरु के पास होसकोटे स्थित कंपनी के प्लांट में असेम्बल किया गया है।

देश में असेम्बल हुई पहली लग्ज़री इलेक्टिक एसयूवी

Volvo XC40 देश में असेम्बल हुई पहली लग्ज़री इलेक्ट्रिक एसयूवी है। इसकी पहली यूनिट को आज वॉल्वो कार इंडिया (Volvo Car India) के मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीमान ज्योति मल्होत्रा ने प्लांट प्रमुख श्रीमान पास्कल कस्टर्स और प्लांट की पूरी टीम की उपस्थिति में रोल आउट किया।


यह भी पढ़ें- CM Arvind Kejriwal की दिल्ली के इलेक्ट्रिक वाहन चालकों के लिए दिवाली से पहले बड़ी सौगात, जानिए क्या

शानदार डिज़ाइन और बेहतरीन फीचर्स से लैस

वॉल्वो की इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को कंपनी ने शानदार डिज़ाइन के साथ पेश किया है। फीचर्स की बात करें, तो इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में ऑल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, तेज़ टचस्क्रीन, एंड्रॉयड ऑटो तथा ऐप्पल प्ले कनेक्टिविटी, पैनोरैमिक सनरूफ, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा, वायरलेस चार्जिंग, पावर्ड फ्रंट सीट्स, ऑटोमैटिक ब्रेक असिस्ट, लेन ब्रेक असिस्ट, 13 स्पीकर Harman Kardon म्यूजिक सिस्टम और दूसरे कई बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं।


पावरट्रेन


Volvo XC40 इलेक्ट्रिक एसयूवी में 75kWh बैट्री पैक का इस्तेमाल किया गया है। इसमें दो मोटर्स के साथ AWD ड्राइवट्रेन दी गई है, जिससे 300kW पावर जनरेट होती है, जो लगभग 402bhp पावर और 660Nm टॉर्क के बराबर है। इससे यह इलेक्ट्रिक कार सिर्फ 4.9 सेकंड्स में ही 100kmph की स्पीड पकड़ सकती है। इसकी टॉप स्पीड 180kmph है और ड्राइविंग रेंज सिंगल चार्ज में करीब 418 किलोमीटर की है।

शुरुआती कीमत: 55.90 लाख रुपये।

यह भी पढ़ें- Renault की Tata Nexon को टक्कर देने की तैयारी, जानिए क्या है प्लान