23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

12th फेल स्टार को MBA वाले बनाते थे फूल, एक्टर के साथ होती थी ज्यादती, इसलिए छोड़ दिया शो

‘12th फेल’ एक्टर विक्रांत मैसी ने टीवी इंडस्ट्री की पोल खोल दी है। ‘बालिका वधू’ जैसे कई टीवी शो करने के बाद भी वे कई सारे शोज से बाहर निकाल दिए गए थे।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Swati Tiwari

Feb 18, 2024

12th_fail_4.jpg

विक्रांत मैसी ने टीवी इंडस्ट्री की खोल दी पोल

विक्रांत मैसी फिल्म '12वीं फेल' (12th Fail) को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी जबरदस्त परफॉर्मेंस दी थी और इसके बाद ओटीटी (OTT) पर भी धमाल मचा रही है। विक्रांत मैसी ने अपने एक्टिंग से लोगों को अपना दिवाना बना लिया है। एक्टर ने पहले भी फिल्मों में काम किया है और अपने एक्टिंग का लोहा मनवाया है। फिल्म से पहले विक्रांत टीवी में भी नजर आ चुके हैं। फैंस उन्हें आज भी 'बाबा ऐसो वर ढूंढो'(Baba Aiso Var Dhundho) और 'बालिका वधू' (Balika Vadhu) के लिए आज भी याद करते हैं। लेकिन विक्रांत के साथ टीवी में कुछ ऐसा हुआ कि उन्होंने टीवी को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया।

फिल्मों से पहले विक्रांत ने टीवी में अपना हाथ आजमाया था। विक्रांत ने फिल्मों से पहले टीवी विक्रांत ने फिल्मों से पहले विक्रांत मैसी ने मीडिया चैनल को एक इंटरव्यू में बताया, 'मेरे टेलीविजन छोड़ने का एक कारण था। मैं अब टीवी इंजॉय नहीं करता, क्योंकि वो जिस तरह का कंटेंट बना रहे हैं, मैं उसे पसंद नहीं करता। मुझे आज भी यह बहुत रिग्रेसिव लगता है। शायद यही उनके मनोरंजन की परिभाषा है। वो महिलाओं के हक के कुछ ही हिस्से को तरजीह देते हैं।

यह भी पढ़ें:
Horror Movies: ये फिल्म देखने से पहले याद कर लें हनुमान चालीसा, अपने साए से भी डरने लगेंगे आप


अभिनेता ने बताया कि उन्होंने 17 साल की उम्र में ही एक्टिंग करना शुरू कर दिया था। लेकिन टीवी में काम करके उन्हें एहसास हुआ कि उनके साथ ज्यादती हो रही है। उन्होंने बताया कि, विक्रांत ने बताया कि शो में MBA किए हुए लोग जनता को मूर्ख बनाते थे। वो कहानी के बजाए टीआरपी (TRP) पर ज्यादा ध्यान देते हैं। रिसर्च का हवाला देकर वो कहानी को किसी और दिशा में मोड़ देते हैं। विक्रांत के बताया कि ‘बालिका वधू’ जैसा टीवी शो करने के बाद वे कई सारे शोज से बाहर निकल गए। उन्होंने खुद उन शोज को छोड़ दिया, जबकि कई शो मेकर्स से तो उनकी लड़ाई तक हो गई।