26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

OTT Web Series: इन पांच हॉरर मूवीज को अकेले देखने का दम हर किसी में नहीं, देखें लिस्ट

OTT Web Series: हॉरर मूवीज से सबको डर लगता है पर लोग फिर भी इसे देखना पसंद करते हैं। चलिए आज आपको बताते हैं कि कौन सी वो 5 मूवी है जिसे आप कभी अकेले पूरा नहीं कर पाएंगे।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Swati Tiwari

Feb 22, 2024

horror_movies.jpg

इन पांच हॉरर मूवीज को अकेले देखने का दम हर किसी में नहीं

OTT Web Series: ओटीटी पर लोगों को हर दिन कुछ अलग देखने का इंतजार रहता है। अभी तक आपने लव स्टोरी से लेकर सस्पेंस-थ्रिलर और कॉमेडी तक, ढेर सारी फिल्मों और वेब सीरीज के बारे में जाना है। आज हम आपको डरावनी यानी हॉरर वेब सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं। जिनको अगर आपने देख लिया तो दिल दिमाग सब कुछ सुन्न रह जाएगा। तो चलिए जानते हैं ऐसे ही पांच हॉरर फिल्मों के नाम जिसे अकेले देखने की हिम्मत शायद ही आप करेंगे।

चायपत्ती सुधांशु राय के निर्देशन में बनी चायपत्ति एक शॉर्ट मूवी है। इस फिल्म को देखने के बाद आपके चेहरे का रंग ठीक वैसे ही उड़ जाएगा जैसे दुध मे चायपत्ती डालने के बाद दुध। ये फिल्म काफी डरावनी है। इस फिल्म में तीन दोस्त मिलकर किताब के जरिए भूत को बुलाते है और फिर जो होता है, उसे देखने के बाद आपकी रातों की नींद उड़ जाएगी।आप इस फिल्म को एमएक्स प्लेयर पर देख सकते हैं।

अगर आप भी डरने के शौकीन हैं तो ये वेब सीरीज सिर्फ आपके लिए है। इसकी कहानी एक परिवार पर आधारित है जो अपनी छुट्टियां बिताने गोवा के विरान जगह पर बनी हवेली ‘बारदेज विला’ में जाता है। उस विला की अपनी एक कहानी होती है। फिल्म के आखिरी में जो होता है वो आप सोच भी नहीं सकते हैं।

ओटीटी प्लेटफार्म जी5 पर उपलब्ध वेब सीरीज ‘परछाई’ को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया। इस हॉरर वेब सीरीज में आपको 12 अलग-अलग कहानियां देखने को मिलेंगी जो आपके रोंगटे खड़े कर देगा।

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन (Kalki Koechlin) स्टारर हॉरर वेब सीरीज ‘भ्रम’ किसी भी हॉलीवुड की डरावनी फिल्मों को टक्कर दे सकती है। इस वेब सीरीज को आप zee5 पर देख सकते हैं।

‘फूंक’ सबसे खतरनाक फिल्मों में से एक है। इसे आप यूट्यूब पर बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं।