देखें फोटो: फिक्की फ्लो द्वारा इ-वेस्ट से तैयार 7 फ़ीट की प्रतिमा
भारत का राष्ट्रीय पक्षी और राजस्थान का शाही वैभव 'मोर' अब पर्यटकों के स्वागत में मुख्य आकर्षण होगा। जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट में फिक्की फ्लो की ओर से मंगलवार को इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट से तैयार किए गए 'मोर' की प्रतिभा का स्थापित किया गया।